4 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिनका अभी तक रोमन रेंस से कोई सिंगल्स मैच नहीं हुआ है

रोमन रेंस और ऐज
रोमन रेंस और ऐज

रोमन रेंस (Roman Reigns) मौजूदा समय में WWE के मुख्य सुपरस्टार्स में से एक हैं। अक्सर उन्हें मौजूदा समय के जॉन सीना (John Cena) होने की संज्ञा भी दी जाती रही है। 2012 सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू करने के बाद वो कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर चुके हैं।

द शील्ड से लेकर द बिग डॉग के कैरेक्टर में रहते हुए आज रोमन रेंस ट्राइबल चीफ़ का किरदार निभा रहे हैं, जहां वो कंपनी के बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक की भूमिका में बने हुए हैं। अपने करीब 8 साल लंबे करियर में वो कई दिग्गजों का भी सामना कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 5 भारतीय प्रो रेसलर्स जो WWE में जगह बनाने में सफल रहे

अंडरटेकर और जॉन सीना जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स को WWE रिंग में मात दे चुके हैं और WWE ग्रैंड स्लैम चैंपियन होने का गौरव भी हासिल कर चुके हैं। लेकिन आज भी ऐसे कई दिग्गज सुपरस्टार्स हैं, जिनसे रोमन रेंस का आज तक WWE में कोई सिंगल्स मैच नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो WWE में चैंपियन रह चुके हैं

WWE दिग्गज जैफ हार्डी से नहीं हुआ है रोमन रेंस का मैच

जैफ हार्डी
जैफ हार्डी

जैफ हार्डी पिछले करीब 3 दशकों के समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं और आज उनकी गिनती WWE रोस्टर के सबसे अनुभवी सुपरस्टार्स में की जाती है। रोमन रेंस ने 2012 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया, लेकिन हार्डी उससे कुछ साल पहले ही विंस मैकमैहन के प्रोमोशन का साथ छोड़ चुके थे। कई साल बाहर काम करने के बाद 2017 में उनकी WWE में वापसी हुई।

पिछले चार साल से हार्डी WWE का हिस्सा बने रहे हैं, इसलिए ये बेहद चौंकाने वाली बात है कि उनका अभी तक रोमन रेंस से कोई सिंगल्स मैच नहीं हुआ है। इसका एक कारण ये भी हो सकता है कि WWE ने वापसी के बाद अभी तक हार्डी को टॉप लेवल की स्टोरीलाइंस का हिस्सा नहीं बनाया है।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE चैंपियन बनने के हकदार नहीं थे

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

जॉन मॉरिसन

जॉन मॉरिसन
जॉन मॉरिसन

जॉन मॉरिसन ने साल 2011 में चोटों से ग्रस्त रहने के कारण WWE छोड़ी थी, लेकिन उसके कुछ समय बाद इंडिपेंडेंट सर्किट में काम करना शुरू किया। करीब 8 साल अन्य प्रोमोशंस में काम करने के बाद उनकी 2019 में WWE में वापसी हुई।

मॉरिसन Impact Wrestling के सबसे मुख्य सुपरस्टार्स में से एक थे, लेकिन WWE में वापसी के बाद उन्हें अभी तक एक सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में प्रदर्शित नहीं किया गया है। टैग टीम स्टोरीलाइंस में शामिल रहने के कारण उनका अभी तक रोमन रेंस से कोई सिंगल्स मैच नहीं हो पाया है।

रे मिस्टीरियो

रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो

एक समय था जब रे मिस्टीरियो और रोमन रेंस निरंतर WWE रिंग में आमने-सामने हुआ करते थे, लेकिन दिक्कत ये थी कि उनके बीच सिंगल्स मैचों में नहीं बल्कि टैग टीम मैचों में भिड़ंत हो रही थी। द शील्ड को उस समय ताकतवर टीम के रूप में प्रदर्शित किया जा रहा था।

2015 में कंपनी छोड़ने के 3 साल बाद उनकी WWE में वापसी हुई। इस दौरान वो रोमन रेंस के पूर्व पार्टनर सैथ रॉलिंस के खिलाफ फ्यूड में तो शामिल रहे, लेकिन रोमन के खिलाफ अभी तक WWE रिंग में उनका कोई सिंगल्स मैच नहीं हुआ है।

ऐज

ऐज और रोमन रेंस
ऐज और रोमन रेंस

ऐज ने 2020 मेंस Royal Rumble मैच में 9 साल बाद पहली बार WWE रिंग में कदम रखा था। Wrestlemania 36 के लिए उनकी रैंडी ऑर्टन से दुश्मनी शुरू हुई, वहीं Backlash में दोनों एक बार फिर आमने-सामने आए। जिसमें ऐज को चोट आई जिसके कारण उन्हें कई महीनों तक रिंग से दूर रहना पड़ा।

अभी तक तो उनका रोमन रेंस से कोई मैच नहीं हुआ, लेकिन मेंस Royal Rumble 2021 मैच जीतने के बाद उन्होंने Wrestlemania 37 के लिए यूनिवर्सल चैंपियन रेंस को ही चुनौती दी है। यानी अभी तक तो ये मुकाबला नहीं हो पाया लेकिन इसका Wrestlemania 37 में होना तय है।