Stars Suffered Most Loss Royal Rumble Match: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) इवेंट में काफी सारे बड़े-बड़े सुपरस्टार्स नज़र आए। मेंस और विमेंस Royal Rumble मैच पर फैंस की नज़र थी। फैंस को मैचों से उम्मीद थी और यह उतने प्रभावित नहीं कर पाए। कुछ स्टार्स ने तगड़ा प्रदर्शन करते हुए अपना कद बढ़ाया। इसी बीच चुनिंदा रेसलर्स को इन मैचों में हार से नुकसान भी हुआ है। इस आर्टिकल में हम 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें Royal Rumble मैच में हार से सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा है।
4- WWE दिग्गज सीएम पंक को Royal Rumble में जीत की सख्त जरूरत थी
सीएम पंक ने अपने ऐतिहासिक करियर में कभी Royal Rumble मैच नहीं जीता था। इसी वजह से पंक को फैंस इस साल रंबल मुकाबला जीतते हुए देखना चाहते थे। पिछले साल वो जीत के करीब थे लेकिन अंत में कोडी रोड्स ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था। लग रहा था कि इस साल पंक की किस्मत चमक जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सीएम पंक अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद लोगन पॉल द्वारा एलिमिनेट हो गए। पंक की उम्र बढ़ती जा रही है और अभी उन्हें जीत दिलाने का अच्छा मौका था लेकिन WWE ने ऐसा नहीं किया। साफ तौर पर पंक को इस हार से नुकसान हुआ है और आगे उनका यह मैच जीतना थोड़ा मुश्किल होगा।
3- रोमन रेंस के हाथ से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए रीमैच पाने का मौका चला गया
रोमन रेंस के लिए मेंस Royal Rumble मैच काफी ज्यादा अहम था। WrestleMania XL में अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल गंवाने के बाद से ही रोमन को रीमैच नहीं मिला था। रेंस ने Royal Rumble मैच में हिस्सा लेकर मौका कमाने के बारे में सोचा लेकिन उनका यह प्लान सफल नहीं हो पाया। मैच में डॉमिनेट करते हुए 5 एलिमिनेशन निकालने के बावजूद अंत में सीएम पंक ने उन्हें बाहर कर दिया। इसी कारण उन्हें बहुत तगड़ा नुकसान हुआ है और वो रीमैच पाने से थोड़े दूर हो गए हैं। यह सही मायने में रोमन के फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है।
2- विमेंस Royal Rumble में WWE स्टार इयो स्काई को हार से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ
इयो स्काई WWE की सबसे टैलेंटेड विमेंस स्टार्स में से एक हैं। हालांकि, पिछले कुछ महीनों में देखा गया है कि बड़े मौके आने पर वो प्रभावित नहीं कर पा रही हैं। स्काई Queen of the Ring के सेमीफाइनल में हार गई थीं। इसके अलावा विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में भी वो बाहर हो गई थीं। स्काई करीब आते-आते मौके पाने से चूक रही थीं। इसी वजह से स्काई के पास खुद को साबित करने का सबसे अच्छा मौका Royal Rumble में था लेकिन यहां वो एलिमिनेट हो गईं। इस हार से स्काई को बहुत नुकसान हुआ है और उनका कद गिर गया है।
1- WWE दिग्गज जॉन सीना को Royal Rumble हारने से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है
जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर शुरू हो गया है और वो अपने करियर के आखिरी Royal Rumble मैच में नज़र आए थे। इसी वजह से सीना के लिए यह मैच अहम था। मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और अंत तक बने रहे। जे उसो को बाहर करके वो जीत दर्ज करने के करीब थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। उसो ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया। जॉन अपने आखिरी रंबल को नहीं जीत पाए। अगर उनकी जीत होती, तो फैंस खुश हो जाते। इसके साथ ही सीना अपने आखिरी WrestleMania के लिए मेन इवेंट एक टिकट भी कटा पाते। सीना दोनों चीज नहीं कर पाए और इसी कारण देखा जाए, तो उन्हें सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।