# हम्बर्टो कारिलो: पुश नहीं देना चाहते
सेड्रिक एलेक्जेंडर की ही तरह मेन रोस्टर में आने के बाद हम्बर्टो कारिलो को पुश देने का प्लान बनाया जा रहा था लेकिन इससे पहले वो ऑडियंस पर अपनी पकड़ बना पाते इससे पहले ही विंस मैकमैहन ने अपने हाथ खींच लिए हैं।
विंस का मानना है कि कारिलो ऑडियंस के साथ सामंजस्य बैठाने में सक्षम नहीं हैं इसलिए उनके पुश रोका जा रहा है।
यह भी पढ़ें: जॉन मॉरिसन की WWEमें वापसी की 3 बड़ी वजह
# कीथ ली: बड़ा पुश देना चाहते हैं
सर्वाइवर सीरीज के लिए NXT vs रॉ vs स्मैकडाउन स्टोरीलाइन में कीथ ली के प्रदर्शन से WWE के चेयरमैन काफी ज्यादा खुश हैं। उनका मानना है कि कीथ, मेन रोस्टर का मुख्य हील सुपरस्टार बनने की काबिलियत रखते हैं।
बैकस्टेज भी उनके प्रदर्शन को काफी सराहना मिलती आ रही है और ऐसे बहुत ही कम रेसलर रहे हैं जो हैवीवेट होने के बाद भी बेहतरीन ढंग से हाई-फ़्लाइंग मूव्स लगाना जानते हों।