दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग ब्रांड WWE में जगह बनाना ही युवा प्रो रेसलर्स के लिए एक बड़ी चुनौती होती है, वहीं यहां सफलता प्राप्त करना उससे भी बड़ी चुनौती होती है। लगातार बढ़ रहे कम्पटीशन लेवल और रोस्टर में सुपरस्टार्स की बढ़ती संख्या के कारण यहां हर एक सुपरस्टार का टॉप पर पहुंचना संभव नहीं है।
जिन रेसलर्स पर विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) का हाथ होता है, उन्हें टॉप पर पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता। दूसरी ओर कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स होते हैं जिन्हें पुश देने के संकेत दिए जाते हैं, लेकिन क्राउड द्वारा कुछ खास रिस्पांस ना मिलने से उनके पुश को ड्रॉप कर दिया जाता है।
ये भी पढ़ें: 6 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें WWE छोड़ने के बाद ज्यादा सफलता मिली
मौजूदा WWE रोस्टर में भी ऐसे कई प्रो रेसलर्स हैं जिन्हें कुछ समय पहले पुश देने का प्रयास किया गया था, लेकिन इससे पहले उन्हें सफलता मिल पति उन्हें मिलने वाले पुश को कैंसिल कर दिया गया। आइए जानते हैं उन 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें बहुत बड़ा पुश मिलते-मिलते रह गया था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके असल जिंदगी में अंडरटेकर के साथ संबंध अच्छे नहीं रहे
WWE सुपरस्टार एंजेल गार्ज़ा
ठीक एक साल पहले एंजेल गार्ज़ा ने पूर्ण रूप से Raw रोस्टर का हिस्सा बने थे। वो ज़ेलिना वेगा के एसोसिएट बने और अपने कज़िन हम्बर्टो कारिलो के खिलाफ खड़े हुए। उस समय ऑस्टिन थ्योरी भी गार्ज़ा के पार्टनर बने और WWE Wrestlemania 36 में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स को Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज भी किया।
उसके बाद एंड्राडे के पार्टनर बने, एक समय पर ऐसा प्रतीत होने लगा था कि एंड्राडे और गार्ज़ा के बीच जबरदस्त सिंगल्स फ्यूड की शुरुआत होने वाली है। यहां तक कि मेक्सिकन स्टार को एक सीरियस रोल में भी प्रदर्शित किया जाने लगा था।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE में कभी वापस नहीं आएंगे
लेकिन एंड्राडे से अलग होने के बाद उनका करियर बिखरा बिखरा सा नजर आने लगा है। उन्हें कॉमेडी सैगमेंट्स का हिस्सा बनाया जा रहा है और सबसे खराब बात ये कि इतने प्रतिभाशाली सुपरस्टार अब 24/7 चैंपियनशिप के पीछे भागते हुए नजर आते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।