4 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्हें बहुत बड़ा पुश मिलते-मिलते रह गया

WWE सुपरस्टार्स को बड़ा पुश मिलते-मिलते रह गया
WWE सुपरस्टार्स को बड़ा पुश मिलते-मिलते रह गया

दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग ब्रांड WWE में जगह बनाना ही युवा प्रो रेसलर्स के लिए एक बड़ी चुनौती होती है, वहीं यहां सफलता प्राप्त करना उससे भी बड़ी चुनौती होती है। लगातार बढ़ रहे कम्पटीशन लेवल और रोस्टर में सुपरस्टार्स की बढ़ती संख्या के कारण यहां हर एक सुपरस्टार का टॉप पर पहुंचना संभव नहीं है।

Ad

जिन रेसलर्स पर विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) का हाथ होता है, उन्हें टॉप पर पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता। दूसरी ओर कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स होते हैं जिन्हें पुश देने के संकेत दिए जाते हैं, लेकिन क्राउड द्वारा कुछ खास रिस्पांस ना मिलने से उनके पुश को ड्रॉप कर दिया जाता है।

ये भी पढ़ें: 6 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें WWE छोड़ने के बाद ज्यादा सफलता मिली

मौजूदा WWE रोस्टर में भी ऐसे कई प्रो रेसलर्स हैं जिन्हें कुछ समय पहले पुश देने का प्रयास किया गया था, लेकिन इससे पहले उन्हें सफलता मिल पति उन्हें मिलने वाले पुश को कैंसिल कर दिया गया। आइए जानते हैं उन 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें बहुत बड़ा पुश मिलते-मिलते रह गया था।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके असल जिंदगी में अंडरटेकर के साथ संबंध अच्छे नहीं रहे

WWE सुपरस्टार एंजेल गार्ज़ा

एंजेल गार्ज़ा
एंजेल गार्ज़ा

ठीक एक साल पहले एंजेल गार्ज़ा ने पूर्ण रूप से Raw रोस्टर का हिस्सा बने थे। वो ज़ेलिना वेगा के एसोसिएट बने और अपने कज़िन हम्बर्टो कारिलो के खिलाफ खड़े हुए। उस समय ऑस्टिन थ्योरी भी गार्ज़ा के पार्टनर बने और WWE Wrestlemania 36 में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स को Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज भी किया।

Ad

उसके बाद एंड्राडे के पार्टनर बने, एक समय पर ऐसा प्रतीत होने लगा था कि एंड्राडे और गार्ज़ा के बीच जबरदस्त सिंगल्स फ्यूड की शुरुआत होने वाली है। यहां तक कि मेक्सिकन स्टार को एक सीरियस रोल में भी प्रदर्शित किया जाने लगा था।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE में कभी वापस नहीं आएंगे

लेकिन एंड्राडे से अलग होने के बाद उनका करियर बिखरा बिखरा सा नजर आने लगा है। उन्हें कॉमेडी सैगमेंट्स का हिस्सा बनाया जा रहा है और सबसे खराब बात ये कि इतने प्रतिभाशाली सुपरस्टार अब 24/7 चैंपियनशिप के पीछे भागते हुए नजर आते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

हम्बर्टो कारिलो

हम्बर्टो कारिलो
हम्बर्टो कारिलो

हम्बर्टो कारिलो को भी उसी स्टोरीलाइन में पुश मिलने की संभावना जताई जा रही थी, जिसमें उनके कज़िन एंजेल गार्ज़ा शामिल रहे। पॉल हेमन जब Raw के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर थे, तब वो कारिलो को भी पुश देने के पक्ष में थे।

Ad

लेकिन जबसे हेमन को इस पद से हटाया गया, तभी से कारिलो संघर्ष करते हुए दिखाई देने लगे। हेमन द्वारा पुश का ही नतीजा था कि उन्हें सैथ रॉलिंस, एजे स्टाइल्स और बॉबी लैश्ले जैसे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच मिल रहे थे। दुर्भाग्यवश कारिलो अगस्त 2020 के बाद से ही WWE टीवी पर नजर नहीं आए हैं।

रिकोशे

youtube-cover
Ad

पॉल हेमन के Raw एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रहते पुश मिलने वाले WWE सुपरस्टार्स में रिकोशे भी एक रहे। फरवरी 2019 में उन्होंने अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया और उसके कुछ महीने बाद ही वो यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन भी बने।

हेमन की ही निगरानी में उन्हें WWE Super Showdown 2020 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच भी मिला। लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है, चैंपियनशिप मैच तो दूर की बाद उनके पास कोई अच्छी स्टोरीलाइन भी नहीं है।

एलिस्टर ब्लैक

एलिस्टर ब्लैक
एलिस्टर ब्लैक

एलिस्टर ब्लैक और रिकोशे एक ही समय पर WWE मेन रोस्टर में आए थे। कुछ महीनों तक रिकोशे के टैग टीम पार्टनर की भूमिका निभाने के बाद उन्हें सिंगल्स स्टोरीलाइन मिलनी शुरू हुईं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार कहा गया था कि पॉल हेमन Royal Rumble 2020 मैच में एलिस्टर ब्लैक को विजेता बनाना चाहते थे।

दुर्भाग्यवश NXT में मिली सफलता को वो मेन रोस्टर में जारी नहीं रख सके हैं। NXT में उनकी अनडिफेटेड स्ट्रीक भी प्रशंसनीय रही, लेकिन अब स्थिति ऐसी है कि पिछले कई महीनों से उन्हें ऑन-स्क्रीन भी नहीं देखा गया है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications