WWE दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग ब्रांड है, हालांकि इस बीच विंस मैकमैहन को WCW और AEW जैसी बड़ी प्रो रेसलिंग ब्रांड्स से प्रतिद्वंदिता का भी सामना करना पड़ा है। लेकिन इसके बावजूद WWE आज भी टॉप पर बनी हुई है।
WWE रोस्टर में ढेरों सुपरस्टार्स मौजूद हैं और स्टाफ मेंबर्स से लेकर रिंग अनाउंसर्स और अथॉरिटी मेंबर्स तक कंपनी में कई सौ लोग काम करते हैं। अक्सर ऐसा भी देखा जाता है कि एक ही कंपनी में काम करते समय कई कार्यकर्ता अच्छे दोस्त बन जाते हैं और कुछ के बीच प्यार जैसी चीज भी उत्पन्न हो जाती है।
ये भी पढ़ें: 5 रेसलिंग कपल्स जो WWE और AEW में अलग-अलग काम कर रहे हैं
WWE में समय-समय पर रियल लाइफ रिलेशनशिप्स की खबरें सामने आती रही हैं और इस समय में कई WWE सुपरस्टार्स एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन इस आर्टिकल में हम उन WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताने वाले हैं जिन्होंने रिंग अनाउंसर्स को डेट किया हुआ है।
ये भी पढ़ें: 4 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जिंदर महल अपने करियर में कभी नहीं हरा पाए
WWE में फैन्डैंगो और समर रे का रिलेशन जगजाहिर रहा
समर रे ने साल 2011 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, कुछ समय तक उन्होंने FCW में भी काम किया और अपने करियर के शुरुआती समय में उन्होंने कुछ समय के लिए एक इन रिंग अनाउंसर के रूप में भी काम किया।
साल 2013 में उन्होंने साथी सुपरस्टार फैन्डैंगो की डांस पार्टनर के तौर पर अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया। दोनों ने कई साल साथ काम किया और बाद में फैन्डैंगो को स्टोरीलाइन में धोखा देकर खुद से अलग भी किया। कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में उनसे फैन्डैंगो के साथ रिलेशनशिप के बारे में सवाल पूछा गया था।
इसके जवाब में उन्होंने कहा, "फैन्डैंगो और मैं अलग होने के बाद भी काफी अच्छे दोस्त हैं और जब भी मुझे किसी सलाह की जरूरत होती है तो मैं उनका ही रुख करती हूं और मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है।"
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने असली में विंस मैकमैहन की पिटाई की