4 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने जॉन सीना और उनके पुराने किरदार प्रोटोटाइप को हराया हुआ है

Neeraj
जॉन सीना
जॉन सीना

जॉन सीना (John Cena) WWE में अपने रियल नेम के इस्तेमाल से पहले तक कंपनी की ओहियो वैली रेसलिंग (OVW) डेवलेपमेंटल सिस्टम में द प्रोटोटाइप नाम से फाइट करते थे। जून 2002 में मेन रोस्टर डेब्यू के साथ प्रोटोटाइप कैरेक्टर जॉन सीना में तब्दील हो गया था। Smackdown में कर्ट एंगल (Kurt Angle) के खिलाफ डेब्यू मैच के लिए सीना की काफी तारीफ भी हुई थी।

Ad

यह भी पढ़ें: क्या जॉन सीना 17वां वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत पाएंगे?

लगभग एक दशक तक कंपनी के टॉप बेबीफेस रहने वाले जॉन सीना ने उन सुपरस्टार्स से फाइट की जिनका सामना वह OVW में कर चुके थे। बहुत कम ही ऐसे सुपरस्टार रहे हैं जिन्होंने सीना को OVW और WWE दोनों में हराया है। मार्क हेनरी (Mark Henry), शेल्टन बेंजामिन (Shelton Benjamin), नोवा (Nova), मैट ब्लूम (Matt Bloom), जेरी लॉलर (Jerry Lawler) और क्रिश्चियन (Christian) कुछ ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्होंने जॉन सीना को दोनों जगह हराया है। एक नजर चार WWE दिग्गजों पर जिन्होंने भी यह कारनामा किया है।

यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने विंस मैकमैहन के बड़े कॉन्ट्रैक्ट ऑफर को ठुकराया

#4 बिग शो ने जॉन सीना और प्रोटोटाइप दोनों को हराया

youtube-cover
Ad

भले ही बिग शो (Big Show) ने जॉन सीना का सामना अनगिनत मौकों पर किया है, लेकिन वह 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन को कभी वन ऑन वन पीपीवी मैच में नहीं हरा सके हैं। जॉन सीना के खिलाफ बिग शो की पहली जीत फरवरी 2009 के Smackdown एपिसोड में आई थी। 2003 में जॉन सीना बनाम बिग शो फ्यूड की शुरुआत होने से पहले जून 2001 में मार्क हेनरी के साथ मिलकर बिग शो ने प्रोटोटाइप और एक अन्य OVW सुपरस्टार की जोड़ी को हराया था।

यह भी पढ़ें: काश जॉन सीना के साथ एक और मैच लड़ पाता- कर्ट एंगल

#3 रैंडी ऑर्टन

youtube-cover
Ad

अपने शानदार करियर के दौरान जॉन सीना का सामना रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) से 123 बार हुआ है और इसमें टैग टीम या मल्टीमैन मैचों को नहीं जोड़ा गया है। ऑर्टन ने जॉन सीना के खिलाफ सबसे फेमस जीत SummerSlam 2009, Hell in a Cell 2009, TLC 2013, और Royal Rumble 2014 में हासिल की है। अगस्त 2001 के एक शो में ऑर्टन ने पहली बार जॉन सीना के प्रोटोटाइप कैरेक्टर को हराया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

#2 ब्रॉक लैसनर

youtube-cover
Ad

जॉन सीना ने ब्रॉक लैसनर को Extreme Rules 2012 में और Night of Champions 2014 में हराया था। लैसनर ने दोनों के बीच हुई अन्य पांच फाइट जीती है और इसमें SummerSlam 2014 भी शामिल है। 2003 में लैसनर ने सीना के खिलाफ 12 लाइव इवेंट जीत हासिल की थी। ब्रॉक लैसनर और शेल्टन बेंजामिन ने प्रोटोटाइप और रिकी कॉन्सटैंटिनो को हराया था। प्रोटोटाइप और लैसनर OVW में कभी वन ऑन वन मैच में नहीं भिड़े।

#1 बतिस्ता

youtube-cover

2005 Royal Rumble में जॉन सीना को एलिमिनेट करके बतिस्ता ने उनके खिलाफ पहली फेमस जीत हासिल की थी। पांच साल बाद Elimination Chamber में द एनिमल ने सीना को हराते हुए WWE चैंपियनशिप जीती थी। SummerSlam 2008 के बिना टाइटल वाले मैच में भी बतिस्ता ने सीना को हराया था। प्रोटोटाइप ने फरवरी 2002 में OVW हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने के लिए बतिस्ता के लेविआथन कैरेक्टर को हराया था। एक महीने बाद ही बतिस्ता के उस लेविआथन कैरेक्टर ने प्रोटोटाइप को OVW के बिना किसी टाइटल वाले मैच में डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए हराया था।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications