4 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने एक या दो नम्बर पर एंट्री करते हुए Royal Rumble मैच जीता है

WWE Royal Rumble
WWE Royal Rumble

Royal Rumble पिछले 3 दशकों से भी ज्यादा समय से WWE के सबसे बड़े और दिलचस्प इवेंट्स में से एक बना रहा है। जिसमें हर साल कई बड़े सुपरस्टार्स चौंकाने वाली एंट्री लेकर शो को और भी धमाकेदार बना देते हैं।

Royal Rumble मैच इस इवेंट का सबसे दिलचस्प मैच होता है, जिसमें एक तय समयसीमा के बाद एक-एक कर सुपरस्टार्स एंट्री लेकर एक-दूसरे को टॉप रोप के ऊपर से एलिमिनेट करने की कोशिश करते हैं।

ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble मैचों में हुई 5 चीजें जो आपको चौंका सकती हैं

कुछ ऐसे बड़े नाम हैं जो Royal Rumble मैच में 1 घंटे से भी ज्यादा समय रिंग में बिताकर अपने बेहतरीन स्टैमिना से सभी को प्रभावित कर चुके हैं। अक्सर इस मैच में वो सुपरस्टार्स ज्यादा जीतते आए हैं जो 20वें स्थान के बाद रिंग में एंट्री लेते हैं।

लेकिन कुछ ऐसे भी नाम हैं जिन्होंने मैच की शुरुआत(नंबर-1 और नंबर-2 पर एंट्री) करते हुए ऐसा अविश्वसनीय काम किया जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी।

ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों डेनियल ब्रायन को Royal Rumble 2021 मैच जीतना चाहिए

शॉन माइकल्स- WWE Royal Rumble 1995

youtube-cover

1990 का दशक आधा बीत चुका था और WWE का न्यू जेनरेशन एरा भी अपने आखिरी सालों में प्रवेश कर चला था। उस समय शॉन माइकल्स, ब्रेट हार्ट, मैनकाइंड और अंडरटेकर जैसे रेसलर्स बड़े सुपरस्टार्स हुआ करते थे।

Royal Rumble 1995 का समय आया, इवेंट में चैंपियनशिप मैचों के अलावा भी कई धमाकेदार मुकाबले देखे गए। वहीं Royal Rumble मैच ने शो को हेडलाइन किया, जिसमें शॉन माइकल्स और द ब्रिटिश बुलडॉग ने मैच की शुरुआत की।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो आज तक Royal Rumble मैच नहीं जीत पाए हैं

इस मैच की खास बात ये रही कि जिन सुपरस्टार्स ने नंबर 1 और 2 पर रिंग में एंट्री ली थी, वो अंत तक भी रिंग में डटे रहे थे। सुपरस्टार्स एंट्री लेते रहे लेकिन माइकल्स और ब्रिटिश बुलडॉग रिंग में मजबूती से डटे रहे।

अंत में माइकल्स ही बुलडॉग को एलिमिनेट कर इस मैच के विजेता बने और उन्होंने मैच में कुल 8 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

मिस्टर मैकमैहन- WWE Royal Rumble 1999

1999 Royal Rumble
1999 Royal Rumble

WWE के एटीट्यूड एरा में विंस मैकमैहन और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन एक-दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन हुआ करते थे। दूसरी ओर WCW से भी दबाव निरंतर बढ़ता जा रहा था, इस समय ऑस्टिन ही उन सुपरस्टार्स में से एक रहे जिन्होंने WCW पर WWE की जीत में अहम योगदान दिया।

इस बीच Royal Rumble 1999 मैच की शुरुआत मैकमैहन और ऑस्टिन ने ही की। दोनों के बीच रिंग के बाहर भी खूब लड़ाई हुई। वो एलिमिनेट इसलिए नहीं हुए क्योंकि टॉप रोप के नीचे से रिंग से बाहर निकले थे।

मैच के अंतिम क्षणों में दोनों रिंग में वापस आए और अंत में द रॉक की मदद से मैकमैहन ने ऑस्टिन को एलिमिनेट कर मैच जीता।

क्रिस बेनोइट- WWE Royal Rumble 2004

क्रिस बेनोइट ने जीता Royal Rumble 2004
क्रिस बेनोइट ने जीता Royal Rumble 2004

साल 2004 से लेकर 2006 तक क्रिस बेनोइट WWE में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाले सुपरस्टार्स में से एक रहे। 2004 Royal Rumble मैच जीतने के बाद वो WWE वर्ल्ड हैवीवेट स्टोरीलाइन में शामिल हुए थे।

बेनोइट ने मैच में पहले नंबर पर एंट्री ली और अंत तक रिंग में डटे रहे। एक घंटे से ज्यादा समय रिंग में बिताने से वो काफी थक चुके थे लेकिन अंत में बिग शो को एलिमिनेट कर जीत दर्ज करने में सफल रहे।

रे मिस्टीरियो- WWE Royal Rumble 2006

youtube-cover

Royal Rumble 2006 को रे मिस्टीरियो की ऐतिहासिक जीत और उनके यादगार प्रदर्शन के लिए जाना जाएगा। मिस्टीरियो ने नंबर-2 पर एंट्री लेते हुए ट्रिपल एच के साथ Royal Rumble मैच की शुरुआत की।

अन्य सुपरस्टार्स लगातार एंट्री लेते रहे और एलिमिनेट भी होते रहे, लेकिन मिस्टीरियो इस बार किसी के रोके नहीं रुक रहे थे। उन्होंने एक घंटे से भी ज्यादा समय रिंग में बिताया और अंत में रैंडी ऑर्टन उनके द्वारा एलिमिनेट होने वाले मैच के कुल छठे सुपरस्टार बने।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now