Royal Rumble पिछले 3 दशकों से भी ज्यादा समय से WWE के सबसे बड़े और दिलचस्प इवेंट्स में से एक बना रहा है। जिसमें हर साल कई बड़े सुपरस्टार्स चौंकाने वाली एंट्री लेकर शो को और भी धमाकेदार बना देते हैं।
Royal Rumble मैच इस इवेंट का सबसे दिलचस्प मैच होता है, जिसमें एक तय समयसीमा के बाद एक-एक कर सुपरस्टार्स एंट्री लेकर एक-दूसरे को टॉप रोप के ऊपर से एलिमिनेट करने की कोशिश करते हैं।
ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble मैचों में हुई 5 चीजें जो आपको चौंका सकती हैं
कुछ ऐसे बड़े नाम हैं जो Royal Rumble मैच में 1 घंटे से भी ज्यादा समय रिंग में बिताकर अपने बेहतरीन स्टैमिना से सभी को प्रभावित कर चुके हैं। अक्सर इस मैच में वो सुपरस्टार्स ज्यादा जीतते आए हैं जो 20वें स्थान के बाद रिंग में एंट्री लेते हैं।
लेकिन कुछ ऐसे भी नाम हैं जिन्होंने मैच की शुरुआत(नंबर-1 और नंबर-2 पर एंट्री) करते हुए ऐसा अविश्वसनीय काम किया जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों डेनियल ब्रायन को Royal Rumble 2021 मैच जीतना चाहिए
शॉन माइकल्स- WWE Royal Rumble 1995
1990 का दशक आधा बीत चुका था और WWE का न्यू जेनरेशन एरा भी अपने आखिरी सालों में प्रवेश कर चला था। उस समय शॉन माइकल्स, ब्रेट हार्ट, मैनकाइंड और अंडरटेकर जैसे रेसलर्स बड़े सुपरस्टार्स हुआ करते थे।
Royal Rumble 1995 का समय आया, इवेंट में चैंपियनशिप मैचों के अलावा भी कई धमाकेदार मुकाबले देखे गए। वहीं Royal Rumble मैच ने शो को हेडलाइन किया, जिसमें शॉन माइकल्स और द ब्रिटिश बुलडॉग ने मैच की शुरुआत की।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो आज तक Royal Rumble मैच नहीं जीत पाए हैं
इस मैच की खास बात ये रही कि जिन सुपरस्टार्स ने नंबर 1 और 2 पर रिंग में एंट्री ली थी, वो अंत तक भी रिंग में डटे रहे थे। सुपरस्टार्स एंट्री लेते रहे लेकिन माइकल्स और ब्रिटिश बुलडॉग रिंग में मजबूती से डटे रहे।
अंत में माइकल्स ही बुलडॉग को एलिमिनेट कर इस मैच के विजेता बने और उन्होंने मैच में कुल 8 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।