जॉन सीना (John Cena) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। उन्होंने WWE में काफी समय तक काम किया है और उन्होंने ढेरों चैंपियनशिप जीती हैं। वो 16 बार वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप भी जीती हैं। इसके अलावा वो रॉयल रंबल (Royal Rumble), मनी इन द बैंक (Money in the Bank) ब्रीफकेस समेत ढेरों चीज़ें जीत चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के बीच हुए WWE में सभी मैचों और उनके नतीजों पर एक नजर
जॉन सीना अपने WWE करियर में सिंगल्स चैंपियनशिप के साथ ही टैग टीम चैंपियनशिप भी जीतने में सफल रहे हैं। वो कुछ मौकों पर टैग टीम चैंपियन भी बने हैं। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स है जिनके साथ मिलकर उन्होंने टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया है। इसलिए हम सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने जॉन सीना के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप जीती हैं।
4- WWE दिग्गज जॉन सीना और डेविड ओटूंगा
जॉन सीना को 2010 में नेक्सस का हिस्सा बनना पड़ा था। इसके चलते बाद में उन्होंने डेविड के साथ टैग टीम में काम किया। उन्होंने Bragging Rights पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर और कोडी रोड्स को हराकर टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया। बैरेट और जॉन सीना एक ही ग्रुप में थे लेकिन दोनों के बीच अनबन थी। जॉन सीना ने रैंडी ऑर्टन के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में बैरेट की मदद नहीं की थी।
ये भी पढ़ें:- जॉन सीना को पिछले 5 सालों के अंदर सिंगल्स मैच में हराने वाले सभी WWE सुपरस्टार्स की लिस्ट
ऐसे में स्लेटर नाराज थे। इसके चलते अगले हफ्ते उन्होंने जस्टिन गाब्रिएल के साथ मिलकर जॉन सीना और डेविड ओटूंगा का टैग टीम चैंपियनशिप मैच में सामना किया। बैरेट ने डेविड को लेटने का ऑर्डर दिया और फिर उन्हें पिन करके वो नए टैग टीम चैंपियंस बन गए। इस तरह से सीना और ओटूंगा अपने टाइटल्स को हारे। यहां से उनकी धमाकेदार दुश्मनी आगे बढ़ी थी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
3- जॉन सीना और शॉन माइकल्स
Royal Rumble 2007 के बाद Raw के एक एपिसोड में जॉन सीना और शॉन माइकल्स अचानक से एक टैग टीम में आ गए। उन्होंने यहां टैग टीम चैंपियनशिप के लिए रेटेड-आरकेओ का सामना किया था। इस मैच में दोनों दिग्गजों ने मिलकर ऐज और रैंडी ऑर्टन को हराया और नए चैंपियन बन गए।
सीना इसके साथ ही डबल चैंपियन बन गए थे। खैर, WrestleMania में जॉन सीना और शॉन माइकल्स के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में जॉन को जीत मिली थी और माइकल्स इससे काफी थे। इसके चलते Raw के अगले एपिसोड में हुए टैग टीम चैंपियनशिप मैच में माइकल्स ने सीना को धोखा दिया और उन्हें एलिमिनेट कर दिया। फिर हार्डी बॉयज़ चैंपियन बन गए।
2- जॉन सीना और द मिज़
जॉन सीना और द मिज़ अपने WWE करियर में काफी बड़े दुश्मन रहे हैं। हर कोई उनकी दुश्मनी को याद रखता है। खैर, जॉन सीना और द मिज़ बड़े दुश्मन के साथ ही टैग टीम चैंपियंस भी रहे हैं। फरवरी 2011 में जॉन सीना और द मिज़ को एक टैग टीम चैंपियनशिप मैच में साथ डाला गया। उन्होंने यहां हीथ स्लेटर और जस्टिन गब्रिएल को हराया।
साथ ही वो नए WWE टैग टीम चैंपियंस बन गए हैं। किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी लेकिन उन्होंने सबको चौंकाया। हालांकि, उनका रीमैच तुरंत देखने को मिला और इस दौरान मिज़-सीना के खराब तालमेल ने उनसे टाइटल्स को फिर छीन लिया। वो सिर्फ कुछ ही समय तक टैग टीम चैंपियंस रहे थे।
1- जॉन सीना और बतिस्ता
जॉन सीना और बतिस्ता काफी बड़े दुश्मन रहे हैं। दोनों ने कई ढेरों मैच लड़े हैं और फैंस उनकी दुश्मनी को हमेशा ही याद रखते हैं। दोनों ने WrestleMania में भी मैच लड़ा है। इसके बावजूद काफी कम लोगों को ध्यान होगा कि वो टैग टीम चैंपियंस भी रहे हैं। जॉन सीना और बतिस्ता ने अपनी दुश्मनी के बिल्डअप के दौरान टैग टीम टाइटल्स जीते थे।
अगस्त 2008 में Raw के एक एपिसोड में जॉन सीना और बतिस्ता ने टीम बनाकर लेगेसी का सामना किया था। ये एक टैग टीम टाइटल्स मैच था और उन्हें यहां काफी आसानी से जीत मिली। हर कोई इससे काफी शॉक था। खैर, अगले ही एपिसोड में दोनों सुपरस्टार्स अपने वर्ल्ड टैग टीम टाइटल्स को गंवा बैठे।
ये भी पढ़ें:- 4 मौजूदा फीमेल सुपरस्टार्स जो WWE में अपने पार्टनर से उम्र में बड़ी हैं