डब्लू डब्लू ई (WWE) रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी है लेकिन बदलते वक्त के साथ उसे भी विरोधी कंपनियों से काफी तगड़ा कॉम्पिटिशन मिल रहा है। इस दौरान कंपनी ने अपने काम और तरीके में काफी बदलाव किया है। इसकी एक बड़ी वजह ये है कि अब दौर बदल गए हैं और एटीट्यूड एरा वाली बात आज के समय में नहीं चल सकती है।
इस बीच ये भी समझना जरूरी है कि कई रेसलर्स ने कंपनी के साथ अपने सफर को नए किरदार और काम के साथ जारी रखा है जबकि अन्य ने दूसरी कंपनी को ज्वाइन कर लिया है। ऐसे रेसलर्स या एम्प्लॉई जो वर्षों से आपके साथ हों अगर आपके काम को बेहतर करने में मदद करते हैं तो उससे सबको फायदा ही है। यही वजह है कि रॉ हो, स्मैकडाउन या फिर NXT हर तरफ इसका अपना असर है और कंपनी के कई पुराने रेसलर्स ने नए रेसलर्स को ट्रेन किया है।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36: 5 कारण क्यों ये समय अंडरटेकर के बाइकर गिमिक की एंट्री के लिए सही है
इस आर्टिकल में हम ऐसे पाँच रेसलर्स के बारे में बात करने वाले हैं जो अब भी कंपनी के साथ हैं और उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। आइए बिना वक्त गवाएं इसपर एक नजर ड़ालते हैं:
#5 रोड डॉग
रोड डॉग ने न्यू ऐज आउटलॉज़ के साथ साथ डी जेनरेशन एक्स के साथ काम किया और रेसलमेनिया 35 के बाद वो स्मैकडाउन के हेड राइटर से NXT का हिस्सा बन गए। उनके काम का प्रभाव इसी बात से समझा जा सकता है कि इन्होंने इन्वेजन वाले एंगल को 2019 के सर्वाइवर सीरीज के दौरान फिर से दोहराया। इसकी वजह से NXT ब्रांड को काफी फायदा मिला और रेसलर्स के लिए भी दिशा निर्धारित हुई।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं