WWE इस समय दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी है। ट्रिपल एच (Triple H) को विंस मैकमैहन की कंपनी में काम करते हुए 25 साल हो गए है और यह दिग्गज सुपरस्टार अभी भी बैकस्टेज में बड़ी भूमिका निभा रहा है। ट्रिपल एच पिछले महीने आयोजित स्मैकडाउन ब्रांड के एपिसोड में दिखाई दिए थे।
इस आर्टिकल में हम ट्रिपल एच से जुड़ी उन 5 बड़ी बैकस्टेज कहानियों के बारे में बात करेंगे जिनके बारे में फैंस को पता नहीं हैं।
WWE सुपरस्टार ट्रिपल एच को 1996 में कंपनी से फायर किया जाने वाला था
WWE में किसी भी सुपरस्टार का गिमिक बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि अच्छा गिमिक होने पर किसी सुपरस्टार के लिए फैंस के बीच लोकप्रिय होना आसान हो जाता है। केविन नैश और स्कॉट हॉल 1996 में WCW के लिए WWE को छोड़ रहे थे। इस साल लाइव इवेंट के दौरान ट्रिपल एच ने रिंग में जाकर केविन नैश, स्कॉट हॉल और शॉन माइकल्स को गले लगाया था।
ये भी पढ़ें-5 बड़ी दुश्मनियां जिसको WWE ने साल 2020 में फिर से दिखाया
इस समय ट्रिपल एच हील की भूमिका निभा रहे थे। इस दिग्गज सुपरस्टार का अपने हील गिमिक से बाहर निकलकर अपने साथी रेसलर्स को गले लगाना बहुत से बैकस्टेज अधिकारियों को पसंद नहीं आया था। यह बैकस्टेज अधिकारी ट्रिपल एच की इस गलती के लिए उन्हें कंपनी से निकालना चाहते थे लेकिन विंस रूसो ने उन्हें बचा लिया था।
सबसे खराब स्टोरीलाइन
WWE के इतिहास में अभी तक फैंस को बहुत खराब स्टोरीलाइन देखने को मिली है और इन खराब स्टोरीलाइन में कैटी विक स्टोरीलाइन का नाम भी शामिल है। जब भी फैंस इस स्टोरीलाइन के बारे में बात करते हैं तो उन्हें लगता है कि कंपनी इस स्टोरीलाइन को लेकर बहुत आगे चली गई थी। इस स्टोरीलाइन में कंपनी के दिग्गज सुपरस्टार ट्रिपल एच और केन शामिल थे।
ये भी पढ़ें-WWE ने Backlash 2020 के लिए एक ऐतिहासिक चैंपियनशिप मैच का किया ऐलान