थीम वाले पे-पर-व्यू मैचों से फैंस को जोड़े रखने का सबसे अच्छा तरीका है यही है कि ऐसे मैचों की पटकथा इस तरीके से लिखी जाए कि फैंस हर साल इवेंट के लिए वापस ज़रूर आएं। एलिमिनेशन चैंबर भी अब WWE यूनिवर्स के लिए काफी ख़ास बन चुका और इस सबसे बड़ा कारण ये है कि एलिमिनेशन चैंबर मैचों किसी भी रैसलर की जीत का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल हो जाता है।
ये एलिमिनेशन चैंबर भी WWE फैंस के लिए काफी ख़ास होने वाला है, ना सिर्फ मैंस रैसलिंग के लिए बल्कि वीमेन रैसलिंग के लिए भी क्योंकि कल WWE अपनी पहली विमेंस टैग टीम चैंपियन मिलेंगी।
एलिमिनेशन चैंबर पर हमेशा की तरह इस बार भी सब की नज़र है। आइये बताते हैं आपको WWE इतिहास के टॉप 5 एलिमिनेशन चैंबर मैचों के बारे में।
#5 एलिमिनेशन चैंबर 2011, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच- एज, बिग शो, ड्रू मैकइंटायर, केन, रे मिस्टीरियो और वेड बैरेट
जहां एक ओर हर रैसलर ने इस मैच को ख़ास बनाने की कोशिश की वहीं दूसरी ओर ऐज और रे मिस्टीरियो ने इस मैच को ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम किया। इन्हीं दोनों रैसलर्स से मैच की शुरुआत हुई।
इसके बाद मैच में बिग शो, केन, ड्रू मैकइंटायर और वेड बैरेट भी आये।उस वक़्त मानो जान फूँक दी गयी हो। खतरनाक रैसलिंग के बाद अंत में रिंग में ऐज और रे मिस्टीरियो ही बचे थे।
वो मैच ऐज ने जीत लिया लेकिन दुर्भाग्यवश एज कुछ महीनों बाद चोटिल हो गए और उन्हें चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैचों के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं