# रिकोशे
इसी साल रिकोशे ने अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था और कुछ ही महीनों में वो WWE के उभरते हुए सितारों में से एक बन गए हैं। हाई-फ़्लाइंग मूव्स और रिंग में अपनी तेज मूवमेंट के कारण वो फैन फैवरेट बन चुके हैं।
इस दौरान वो यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन भी बने जब उन्होंने एजे स्टाइल्स के साथ कई धमाकेदार मुकाबले लड़े। अब वो रॉ ब्रांड के बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं इसलिए साल 2020 में देखना दिलचस्प होगा कि WWE उन्हें टॉप पर पहुंचने के कितने मौके देती है।
यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें साल 2019 में सबसे ज्यादा सफलता मिली
# ब्रॉक लैसनर
बेस्ट सुपरस्टार्स की बात हो रही हो तो भला मौजूदा WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर का नाम कैसे पीछे रह सकता है। इस साल की शुरुआत भी उन्होंने चैंपियन रहते की थी और अब साल के अंत में भी वो चैंपियन हैं, वो अलग बात है कि इस बीच उन्हें कितनी बार टाइटल गंवाना पड़ा।
सैथ रॉलिंस के खिलाफ साल में उन्हें 2 हार मिली हैं लेकिन इसके अलावा उन्होंने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस अपने नाम किया, यूनिवर्सल टाइटल एक बार फिर जीता और आखिर में WWE चैंपियन भी बने हैं।