साल 2019 लगभग समाप्त हो चुका है और TLC के साथ ही डब्लू डब्लू ई (WWE) के 2019 पे-पर-व्यू सीजन का भी अंत होने वाला है। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि साल 2018 WWE के लिए काफी खराब गुजरा था लेकिन इस साल विंस मैकमैहन ने गलतियों से सबक लेते हुए काफी अच्छी चीजों पर काम किया।
ऑल एलीट रेसलिंग के कारण WWE रेसलर्स के प्रदर्शन में भी काफी सुधार हुआ और इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन सुपरस्टार्स पर चर्चा करने वाले हैं जिन्हें इस साल सबसे ज्यादा सफलता मिली है।
यह भी पढ़ें: साल 2019 के 10 सबसे यादगार टाइटल चेंज
बैकी लिंच के रेसलमेनिया मेन इवेंट में चैंपियन बनने से लेकर सर्वाइवर सीरीज में NXT की सफलता तक, इस आर्टिकल में हम सभी चीजों पर प्रकाश डालेंगे।
ऑनरेबल मेंशन: पूरा NXT रोस्टर
सर्वाइवर सीरीज के प्रदर्शन के बाद अब NXT को WWE की डेवलपमेंटल ब्रांड से ज्यादा कंपनी की तीसरी बड़ी ब्रांड के रूप में देखा जाने लगा है। स्टोरीलाइन बिल्ड-अप इतना धमाकेदार रहा कि रॉ और स्मैकडाउन के बजाय फैंस NXT सुपरस्टार्स को चीयर कर रहे थे।
हालांकि यह सब AEW को कड़ी चुनौती देने के लिए किया गया है, जिससे NXT की फैन फॉलोइंग बढ़ सके और व्यूअरशिप में भी वो ऑल एलीट रेसलिंग को मात दे सके।
कुछ महीने पहले तक किसी ने नहीं सोचा था कि विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच इतना बड़ा दाँव खेलने वाले हैं। सर्वाइवर सीरीज से पहले ना केवल NXT को ताक़तवर दिखाया गया बल्कि उन्हें रॉ और स्मैकडाउन पर जीत भी मिली। सभी ने अपना बेस्ट देने की कोशिश की और अब उम्मीद की जा रही है कि साल 2020 में NXT को लेकर विंस और ट्रिपल एच कई बड़े प्लान तैयार कर रहे हैं।