लीटा एक ऐसी महिला रेसलर हैं जिन्होंने रेसलिंग जगत में अहम भूमिका निभाई है। इन्होंने और ट्रिश स्ट्रेटस ने जिस तरह के मैच लड़े उसके कारण आज महिला रेसलिंग एक अलग स्तर पर है। ये उन महिला रेसलर्स में शुमार होती हैं जिन्होंने अपने करियर में वो मैच लड़े जिनका मुकाबला करने की कोशिश हर रेसलर करता है।
लीटा ने कई तरह के सैगमेंट और कहानियों में अपना योगदान दिया जिसमें ऐज और मैट हार्डी के साथ इनकी कहानी काफी महत्वपूर्ण हैं। इसके अलावा भी कई अहम पल थे जिनके बारे में हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं:
ये भी पढ़ें: 5 हैरान करने वाले मौके जब शॉन माइकल्स ने WWE में सुपरकिक मारी
#5 एस्सा रिऑस के साथ किया था डेब्यू
एस्सा रिऑस 13 फरवरी, 2000 को हीट में गिल्बर्ग से लड़ने वाले थे और उनके साथ ही लीटा ने डेब्यू किया। इस मैच के दौरान इन्होने गिल्बर्ग को पिन किया था जो काफी बड़ी बात है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4 टीम एक्सट्रीम का हिस्सा बनीं
जून 15, 2000 वाले स्मैकडाउन में टीम एक्सट्रीम या जिन्हें हम आज हार्डी बॉयज़ के नाम से जानते हैं का मुकाबला टीम टीएंडए से था जिसमें उनके साथ थी ट्रिश स्ट्रेटस। मैच खत्म होने के बाद जब ट्रिश मैट हार्डी पर अटैक करने लगीं तो उस समय लीटा ने उनकी मदद की थी। ये हैरान करने वाला लेकिन ऐतिहासिक पल था।
ये भी पढ़ें: 5 चीजे़ें जो ब्रॉन स्ट्रोमैन को दिग्गजों से सीखनी चाहिए
#3 द ग्रेट वन के साथ टैग टीम का हिस्सा बनीं
इस मैच के दौरान दोनों टीम्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और फिर मूनसॉल्ट हिट करके लीटा ने अपनी टीम को जीत दिला दी। इस मैच के अंत में रॉक ने कुर्सी से ट्रिपल एच पर अटैक किया और उसका नतीजा ये हुआ कि दोनों के बीच लड़ाई काफी लंबी चली। ये मैच 31 जुलाई 2000 को हुआ था।
#2 लीटा बनी नई विमेंस चैंपियन
इस मैच के दौरान हर वो चीज हुई जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी क्योंकि स्टैफनी मैकमैहन की मदद करने के लिए कर्ट एंगल और उनके पति आए जबकि लीटा की मदद को हार्डी बॉयज़ थे। रिंग के अंदर और बाहर जबरदस्त एक्शन हो रहा था और आखिरकार लीटा ने तब चैंपियन रहीं स्टैफनी को पिन करके विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इस मैच के गेस्ट रेफरी द रॉक थे।
ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर जेलिना वैगा ने एक नए हील ग्रुप को Raw का हिस्सा बनाया
#1 ट्रिश स्ट्रेटस के आखिरी मैच में अपनी लड़ाई को एक सही अंत दिया
ट्रिश स्ट्रेटस अपने आखिरी मैच में कैनेडा में थीं और इन दोनों महिला रेसलर्स के बीच की लड़ाई किसी से छुपी नहीं है। इस लड़ाई का अंत और ट्रिश के करियर का अंत उनके होमटाउन टोरंटो में हुआ जहां इन्होंने लीटा को हराकर टाइटल अपने नाम किया था।