शॉन माइकल्स एक हॉल ऑफ फेमर हैं और उनका काम इतना अच्छा रहा है कि आज भी उनके जैसा एंटरटेनमेंट शायद ही कोई प्रदान कर पाता होगा। आज का दौर बदल गया है और रेसलिंग के तौर तरीके बदल गए हैं और गुजरे वक्त के साथ अब रेसलर शॉन एक ट्रेनर की भूमिका में आ गए हैं। इसके कारण आपको ये समझना होगा कि अब शॉन माइकल्स ना तो किसी को सुपरकिक हिट करते हैं और ना ही वो अब किसी से लड़ाई या खासकर रिंग में लड़ाई करते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 रेसलिंग मूव्स जिनका इस्तेमाल अब सैथ रॉलिंस नहीं करते हैं
इस आर्टिकल में हम आपको उन पलों के बारे में बताएंगे जब शॉन ने सामनेवाले को सुपरकिक हिट किया:
#5 शॉन माइकल्स ने स्टैन को सुपरकिक हिट किया
जब शॉन माइकल्स को ये बताया गया कि उन्हें और खासकर डीएक्स को कंट्रोवर्सिअल का मतलब नहीं मालूम तो वो नाराज हो गए और उन्होंने हर एम्प्लॉई को सुपरकिक दिया जिसमें आज के शॉन स्पीयर्स उनके पहले शिकार थे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं