सैथ रॉलिंस अब मंडे नाइट मसीहा के किरदार के साथ हम सबके बीच हैं लेकिन इससे पहले वो द शील्ड नाम के ग्रुप का हिस्सा थे और फिर उन्होंने अथॉरिटी का साथ दिया। इस दौरान ये समझना जरूरी है कि मेन रोस्टर के आठ सालों में उनके फिनिशिंग मूव्स में काफी बदलाव आए। उनके मूव का नाम ब्लैकआउट से कर्ब स्टॉम्प हो गया जबकि ये दोनों एक ही मूव हैं और बीच में उन्होंने पैडिग्री का भी इस्तेमाल किया जो ट्रिपल एच की सिग्नेचर मूव होती थी।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें इस महीने पुश किया जाना चाहिए
एक लंबे रेसलिंग करियर में ऐसे कई पल आते हैं जब रेसलर्स किरदार, नाम, लुक में बदलाव करते हैं और इस दौरान कई मूव्स का इस्तेमाल भी बंद कर देते हैं। इस आर्टिकल में हम उन पाँच मूव्स के बारे में बताने वाले हैं जो अब सैथ रॉलिंस इस्तेमाल नहीं करते हैं:
#5 गॉड्स लास्ट गिफ्ट
सैथ रॉलिंस का ये वीडियो उनके डब्लू डब्लू ई (WWE) डेवलपमेंटल का है जिसमें वो एक मिनट और पच्चीस सेकेंड्स पर अपने विरोधी को अपनी मूव 'गॉड्स लास्ट गिफ्ट' के जरिए चित कर रहे हैं। इस मूव का इस्तेमाल वो अब नहीं करते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4 पायरोक्सिज़्म
सैथ रॉलिंस इंडिपेंडेंट सर्किट में टाइलर ब्लैक के नाम से लड़ते थे और उस दौरान वो एक मूव का इस्तेमाल करते थे जिसका नाम पायरोक्सिज़्म था। इन्होंने अपने कई मूव करने बंद कर दिए हैं जो काफी हैरान करने वाली बात है।
ये भी पढ़ें: 5 रेसलिंग मूव्स जिनके नाम में बदलाव किया गयाा
#3 फीनिक्स स्प्लैश
सैथ रॉलिंस ने अपने करियर में काफी काम इंडिपेंडेंट सर्किट में किया और उस दौरान सैथ फीनिक्स स्प्लैश मूव का काफी इस्तेमाल करते थे। इस वीडियो में 10 सेकेंड्स पर सैथ आपको फीनिक्स स्प्लैश हिट करते हुए दिखेंगे जिसका इस्तेमाल वो अब नहीं करते हैं।
#2 स्काई वॉकर
इस मूव का इस्तेमाल आखिरी बार सैथ ने NXT के दौरान किया था और उसका नतीजा ये था कि इन्हें जीत मिली थी। उसके बाद सैथ ने इसका इस्तेमाल बंद कर दिया लेकिन उसकी जरूरत नहीं थी क्योंकि ये काफी अच्छी मूव थी। ये देखना होगा कि क्या कंपनी इस मूव का इस्तेमाल वापस से शुरू करती है या नहीं।
ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर जॉन सीना जल्द ही हील के तौर पर वापसी करेंगे
#1 रूबिक्स क्यूब
रूबिक्स क्यूब का इस्तेमाल सैथ ने एक लंबे समय में नहीं किया है लेकिन ये मूव उतनी खराब या परेशानी वाली नहीं है जितनी लगती है। अगर सैथ इसका इस्तेमाल कंपनी में करते हैं तो उससे घर पर बैठे फैंस को कुछ नया देखने को मिलेगा जो काफी अच्छी बात है।