ब्रॉन स्ट्रोमैन अब नए यूनिवर्सल चैंपियन हैं और अब उनके पास मुश्किल के साथ साथ चुनौती भी है। उन्हें उनका पहला विरोधी मिल चुका है और वो ब्रे वायट हैं जो वायट फैमिली में उनके साथ थे। इस बात को लेकर चिंता जायज है क्योंकि सुपर शोडाउन के दौरान ब्रे वायट ने अपना टाइटल गवायाँ था और अब वो इस इस टाइटल से जुड़ी कहानी का हिस्सा होंगे।
ये भी पढ़ें: 5 WWE रेसलर्स जिन्होंने WrestleMania के बाद वाली Raw में वापसी की
आइए हम आपको बताते हैं कि ऐसी क्या गलतियाँ हैं जिन्हें ब्रॉन स्ट्रोमैन को नहीं करना चाहिए और लेजेंड्स से वो क्या सीख सकते हैं:
#5 ब्रॉन स्ट्रोमैन को द अंडरटेकर की तरह हाई फ्लाइंग मूव्स से बचना चाहिए
द अंडरटेकर ने कई हाई फ्लाइंग मूव्स की हैं जिसका असर उनके शरीर पर दिख रहा है। वो अब रिंग में उस तरह से काम नहीं कर पा रहे हैं जैसे वो पहले करते थे जिसके लिए उनकी मूव्स जिम्मेदार हैं। इस बात को ध्यान में रखना होगा और ब्रॉन को ये समझना होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4 केन: एक मॉन्स्टर वाला रूप अपने किरदार में लाना
केन ने अपने किरदार को काफी अच्छे से किया है और यही वजह है कि वो आज भी एक मॉन्स्टर की तरह दिखाए जाते हैं। ये बात अलग है कि इस किरदार को करने वाले रेसलर अब एक मेयर हैं लेकिन उनका काम तब भी अच्छा था और आज भी। ब्रॉन को एक मॉन्स्टर कहा जाता है और अगर वो एक मॉन्स्टर वाला किरदार करे तो ये उनके लिए अच्छा होगा।
ये भी पढ़ें: 5 खतरनाक डाइव जो जैफ हार्डी ने अपने करियर में लगाई
#3 ये द रॉक की तरह कॉन्सर्ट कर सकते हैं क्योंकि ये अच्छा गाते हैं
ये एक अच्छा रॉक सैगमेंट कर सकते हैं जिसमें सिर्फ ये ही हों तो अच्छा है, अगर उसमें इलायस आ जाते हैं या फिर खुद द रॉक तो एंटरटेनमेंट ही अलग होगा। इस तरह के सैगमेंट फैंस का मनोरंजन करेंगे जो काफी अहम है।
#2 ब्रॉन हल्क होगन की तरह कुछ कमाल की चीजें कर सकते हैं
हल्क होगन की तरह ब्रॉन को अपने किरदार को अच्छा करना होगा और इसलिए उन्हें हर को काम करना चाहिए जिससे उनक किरदार फैंस के बीच में स्थापित हो सके। ये एक बड़ी वजह है कि हल्क आज भी फैंस के बीच प्रिय हैं और उनका हल्कमेनिया भी।
ये भी पढ़ें: 5 रेसलिंग मूव्स जिनका इस्तेमाल अब सैथ रॉलिंस नहीं करते हैं
#1 ब्रॉन बिग शो की तरह किरदार बदल सकते हैं
बिग शो अपने करियर में कई बार हील और बेबीफेस बने हैं और इसलिए उन्हीं की तरह ब्रॉन को भी अपने किरदार बदलते रहने चाहिए। इससे किरदार को फायदा होगा और एंटरटेनमेंट वैल्यू भी बढ़ेगी।