रेसलमेनिया कंपनी का सबसे बड़ा शो है और उसको लेकर रोमांच एक अलग ही स्तर पर होता है। उससे भी बड़ा रोमांच इस बात को लेकर होता है कि अगले दिन रॉ में कौन सा रेसलर वापसी करेगा। यही वजह है कि हर कोई इस बात को लेकर उत्साहित होता है कि चोट या अन्य कारणों से दूर रहे रेसलर्स क्या इस शो में वापसी करेंगे। इस साल भी ये प्रक्रिया जारी रही लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 वापसीयों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने फैंस को रोमांचित कर दिया:
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें इस महीने पुश किया जाना चाहिए
#5 नाया जैक्स
नाया जैक्स पिछले साल रेसलमेनिया से रिंग से दूर थीं और उनकी वापसी की अटकलें पहले से ही लग रही थीं। इन्होने पिछले हफ्ते रॉ में वापसी करके ये साबित किया कि वो अब फिट हैं और अपने अगले विरोधी की तलाश में हैं। एक अनुमान के मुताबिक उनका मुकाबला बैकी लिंच से होगा और ये कहानी, करियर और कंपनी हर लिहाज से अच्छा है। कंपनी इस मौके को किसी भी हाल में गंवाना नहीं चाहेगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं