WWE Fastlane इतिहास के 5 सबसे जबरदस्त मैच जिन्हें फैंस सालों तक याद रखेंगे

WWE Fastlane का इतिहास काफी बड़ा रहा है
WWE Fastlane का इतिहास काफी बड़ा रहा है

Fastlane 2023: WWE फास्टलेन (Fastlane) 2023 अब करीब है। सऊदी अरब के शो से पहले ये WWE का अंतिम इवेंट होगा और इसे WWE बेहतर बनाना चाहेगा। WWE के पिछले कुछ शोज़ जरूर ही रोचक रहे हैं। इसके चलते Fastlane से भी काफी उम्मीदें बढ़ गई हैं। WWE काफी सालों से इस इवेंट का आयोजन कर रहा है।

इस इवेंट में कई सारे सुपरस्टार्स ने काम किया है। इस दौरान कई बार फैंस को इस इवेंट में हुए मुकाबले याद रहे हैं। Fastlane में कुछ मैच भूलने लायक रहे हैं, वहीं कुछ मुकाबले काफी ज्यादा यादगार रहे हैं। इस आर्टिकल में हम Fastlane इवेंट के इतिहास के 5 मुकाबलों के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें फैंस सालों तक याद रखेंगे।

5- The Shield vs Bobby Lashley, Drew Mcintyre और Baron Corbin (WWE Fastlane 2019)

द शील्ड ने अपने इतिहास में कई सारे शानदार मैच दिए हैं। Fastlane 2019 में उनका मैच काफी बढ़िया रहा था। इन सभी सुपरस्टार्स ने मैच को रोचक बनाने की पूरी कोशिश की थी और इस दौरान कई शानदार चीज़ें देखने को मिली थी। ये मैच काफी खास था क्योंकि रोमन रेंस ने 5 महीनों बाद अपनी वापसी की थी।

डीन एम्ब्रोज़ ने भी शॉकिंग हील टर्न के बाद एक बार फिर अपने दोस्तों का साथ दिया था। ये डीन एम्ब्रोज़ का WWE में अंतिम PLE मैच था और इसलिए यह रोचक था। इस मैच के अंत ने सभी को तब खुश कर दिया था, जब द शील्ड ने जबरदस्त तरीके से हील सुपरस्टार्स को हराया और अंतिम बार पोज़ दिया था।

4- ब्रॉक लैसनर vs डीन एम्ब्रोज़ vs रोमन रेंस (Fastlane 2016)

रोमन रेंस और ट्रिपल एच के बीच 2016 में दुश्मनी देखने को मिल रही थी। उस समय ट्रिपल एच WWE चैंपियन थे। WrestleMania में उनके खिलाफ मैच पाने के लिए Fastlane 2016 में ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ के बीच मुकाबला देखने को मिला था। इस मैच ने काफी ज्यादा प्रभावित किया था और कई शानदार चीज़ें देखने को मिली थी।

डीन एम्ब्रोज़ और रोमन रेंस साथ नजर आए थे। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। तीनों सुपरस्टार्स ने काफी कम समय में ही मैच को देखने लायक बना दिया था। इस दौरान रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर और डीन एम्ब्रोज़ दोनों का पछाड़ा और अंत में एक बड़ी जीत दर्ज की थी।

3- एजे स्टाइल्स vs क्रिस जैरिको (Fastlane 2016)

एजे स्टाइल्स और क्रिस जैरिको के बीच मैच को हमेशा ही याद रखा जाएगा। एजे स्टाइल्स ने Royal Rumble में अपनी वापसी की थी और उनके लिए Fastlane काफी अहम था। ये स्टाइल्स का WWE में पहला प्रीमियम लाइव इवेंट में हुआ सिंगल्स मैच था। दोनों के बीच काफी अच्छा मुकाबला देखने को मिला।

जैरिको ने हमेशा की तरह शानदार काम किया और स्टाइल्स ने अपने बड़े सिंगल्स मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। एजे स्टाइल्स को इस मैच में अपने सबमिशन काफ क्रशर की मदद से जीत मिली थी। इस मैच को फैंस से काफी ज्यादा अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी और कई फैंस ने इसे Fastlane इतिहास का सबसे अच्छा मैच भी बताया था।

2- रोमन रेंस vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (Fastlane 2017)

रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच Fastlane 2017 में एक यादगार मैच देखने को मिला था। उस समय WrestleMania में रोमन रेंस का सामना द अंडरटेकर से होने वाला था। ऐसे में उस मैच से पहले रोमन रेंस को ताकतवर दिखाना था और WWE ने ऐसे में उन्हें ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ उतारा था।

इस मैच ने सभी को प्रभावित किया था और दोनों ने अपनी ताकत का भरपूर प्रदर्शन किया था। साथ ही दोनों के बीच कई नियर फॉल्स देखने को मिले थे। इस मैच में उम्मीद के अनुसार रोमन रेंस ने ही जीत दर्ज की और ब्रॉन स्ट्रोमैन को स्पीयर की मदद से धराशाई किया। रोमन रेंस को इस जीत की काफी जरूरत थी।

1- रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन (Fastlane 2015)

रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच Fastlane 2015 के मेन इवेंट में मैच देखने को मिला था। रोमन रेंस उस समय अपने करियर के अलग मोड़ पर थे। वो अपने सिंगल्स करियर के शुरुआती चरण पर थे। इस मैच का WrestleMania 31 के लिए काफी ज्यादा महत्व था। इस मैच के विजेता को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिलता

इस मैच में हर कोई डेनियल ब्रायन को जीतते हुए देखना चाहता था। रोमन रेंस को इस दौरान जबरदस्त तरीके से बू का सामना करना पड़ा था। मैच के अंत में रोमन रेंस ने एक बड़ी जीत दर्ज की थी और सबको चौंका दिया था। इस मेन इवेंट को हर एक फैन याद रखता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications