स्मैकडाउन (SmackDown) काफी कम समय में WWE का सबसे शानदार शो बन गया। पिछले एक साल में ब्लू ब्रांड के एपिसोड्स का कद बढ़ा है। 2016 में SmackDown के एपिसोड शानदार हुआ करते थे और WWE ने सुधार करके एक बार फिर एपिसोड्स को वैसा ही बनाया। रोमन रेंस की वापसी और WWE ड्राफ्ट के बाद SmackDown पूरी तरह से बदल गया।How many days will Roman Reigns’ Universal Title reign span? I’ll Guess 500+ pic.twitter.com/8RnvnWEBCl— TheElitist (@TheElitistonYT2) June 27, 2021ये भी पढ़ें:- जॉन सीना के साथ हुआ था काफी बुरा हादसा, WWE दिग्गज के खिलाफ मैच के दौरान टूट गई थी नाकरोमन रेंस, बिग ई, सैथ रॉलिंस, सिजेरो, केविन ओवेंस, शिंस्के नाकामुरा, सैमी जेन और अपोलो क्रूज ने मिलकर SmackDown को खास बनाने में अहम किरदार निभाया है। SmackDown में काफी समय से जबरदस्त मैचों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान कुछ ऐसे भी मुकाबले रहे हैं जिनकी फैंस ने साप्ताहिक शो में उम्मीद नहीं की थी। इस आर्टिकल में हम 2021 के अंदर SmackDown के एपिसोड में हुए कुछ जबरदस्त मैचों के बारे में बात करेंगे।5- अपोलो क्रूज vs केविन ओवेंस (WWE SmackDown, 23 अप्रैल 2021)😱👀😱👀#SmackDown #ICTitle @CommanderAzeez @FightOwensFight @WWEApollo pic.twitter.com/z0FqEhACGn— WWE (@WWE) April 24, 2021अपोलो क्रूज को SmackDown में आने के बाद टॉप स्टार बनने में समय नहीं लगा। WWE ने उन्हें कमांडर अजीज के साथ जोड़कर शानदार काम किया है। अजीज की वजह से क्रूज को कई बार मदद मिली है। SmackDown के एक एपिसोड में केविन ओवेंस ने क्रूज को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था।ये भी पढ़ें;- 5 चीज़ें जो जॉन सीना के रोमन रेंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद WWE में देखने को मिल सकती हैंइस मैच में दोनों सुपरस्टार्स ने मिलकर शानदार काम किया और कई जबरदस्त मूव्स का उपयोग किया। मैच के दौरान कमांडर अजीज और सैमी जेन रिंगसाइड पर थे। दोनों की इंटरफेरेंस ने ओवेंस का ध्यान भटकाया और क्रूज विजेता बने। दोनों सुपरस्टार्स का यह मैच काफी चर्चा का विषय बना था क्योंकि SmackDown में इतने अच्छे मुकाबले की उम्मीद फैंस ने नहीं की थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।