स्मैकडाउन (SmackDown) काफी कम समय में WWE का सबसे शानदार शो बन गया। पिछले एक साल में ब्लू ब्रांड के एपिसोड्स का कद बढ़ा है। 2016 में SmackDown के एपिसोड शानदार हुआ करते थे और WWE ने सुधार करके एक बार फिर एपिसोड्स को वैसा ही बनाया। रोमन रेंस की वापसी और WWE ड्राफ्ट के बाद SmackDown पूरी तरह से बदल गया।
ये भी पढ़ें:- जॉन सीना के साथ हुआ था काफी बुरा हादसा, WWE दिग्गज के खिलाफ मैच के दौरान टूट गई थी नाक
रोमन रेंस, बिग ई, सैथ रॉलिंस, सिजेरो, केविन ओवेंस, शिंस्के नाकामुरा, सैमी जेन और अपोलो क्रूज ने मिलकर SmackDown को खास बनाने में अहम किरदार निभाया है। SmackDown में काफी समय से जबरदस्त मैचों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान कुछ ऐसे भी मुकाबले रहे हैं जिनकी फैंस ने साप्ताहिक शो में उम्मीद नहीं की थी। इस आर्टिकल में हम 2021 के अंदर SmackDown के एपिसोड में हुए कुछ जबरदस्त मैचों के बारे में बात करेंगे।
5- अपोलो क्रूज vs केविन ओवेंस (WWE SmackDown, 23 अप्रैल 2021)
अपोलो क्रूज को SmackDown में आने के बाद टॉप स्टार बनने में समय नहीं लगा। WWE ने उन्हें कमांडर अजीज के साथ जोड़कर शानदार काम किया है। अजीज की वजह से क्रूज को कई बार मदद मिली है। SmackDown के एक एपिसोड में केविन ओवेंस ने क्रूज को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था।
ये भी पढ़ें;- 5 चीज़ें जो जॉन सीना के रोमन रेंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद WWE में देखने को मिल सकती हैं
इस मैच में दोनों सुपरस्टार्स ने मिलकर शानदार काम किया और कई जबरदस्त मूव्स का उपयोग किया। मैच के दौरान कमांडर अजीज और सैमी जेन रिंगसाइड पर थे। दोनों की इंटरफेरेंस ने ओवेंस का ध्यान भटकाया और क्रूज विजेता बने। दोनों सुपरस्टार्स का यह मैच काफी चर्चा का विषय बना था क्योंकि SmackDown में इतने अच्छे मुकाबले की उम्मीद फैंस ने नहीं की थी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- सिजेरो vs डेनियल ब्रायन (SmackDown, 15 जनवरी 2021)
सिजेरो और डेनियल ब्रायन के बीच साल की शुरुआत में SmackDown के एक एपिसोड के दौरान जबरदस्त मुकाबले का आयोजन देखने को मिला। दोनों ही सुपरस्टार्स अच्छे मैच देने के लिए जाने जाते हैं। सिजेरो और डेनियल ब्रायन ने SmackDown के एपिसोड में धमाकेदार मैच दिया। फैंस ने उम्मीद नहीं की थी कि अचानक से प्रशंसकों को इतना अच्छा मैच देखने को मिल जाएगा।
मैच का अंत भी काफी ज्यादा चौंकाने वाला साबित हुआ। अंत में सिजेरो ने ब्रायन को हराकर एक अहम जीत अपने नाम की। देखा जाए तो इस जीत से साबित हो गया था कि यह सुपरस्टार WWE में नाम कमाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसी के बाद उनकी सैथ के साथ दुश्मनी शुरू हुई और रोमन के खिलाफ उनका यादगार मैच देखने को मिला।
3- रोमन रेंस vs रे मिस्टीरियो (SmackDown, 18 जून 2021)
रोमन रेंस और रे मिस्टीरियो के बीच हाल ही में SmackDown के एपिसोड में मैच देखने को मिला था। दोनों सुपरस्टार्स के बीच Hell in a Cell पीपीवी में मैच देखने को मिलने वाला था लेकिन बाद में कंपनी ने इसे SmackDown में ही तय कर दिया। WWE ने उन्हें इस मैच के लिए काफी अच्छा समय दिया था।
इस वजह से दोनों सुपरस्टार्स को बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिल गया। रे मिस्टीरियो ने पहले रोमन पर अपना गुस्सा निकाला लेकिन जब रोमन का पलड़ा भारी हुआ तो फिर दिग्गज कुछ नहीं कर पाए। अंत में रोमन रेंस ने अपने सबमिशन मूव की मदद से Hell in a Cell मैच में जीत दर्ज की और अपने यूनिवर्सल टाइटल को रिटेन किया।
2- एडम पीयर्स vs शिंस्के नाकामुरा vs डेनियल ब्रायन vs किंग कॉर्बिन vs रे मिस्टीरियो vs सैमी जेन (SmackDown, 8 जनवरी 2021)
SmackDown में शिंस्के नाकामुरा को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला था। मैच के विजेता को रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच मिलता। इस मैच को भले ही एडम पीयर्स ने जीता लेकिन नाकामुरा के प्रदर्शन की वजह से मैच को हमेशा याद रखा जाएगा। इस मुकाबले के बाद से जापान के दिग्गज का करियर एक बार फिर बेहतर बन गया।
उन्होंने गोंटलेट मैच में सभी सुपरस्टार्स के खिलाफ शानदार काम किया। वो मैच के अंत तक टिके रहे और फिर एडम पीयर्स ने एंट्री की। दरअसल, रोमन चाहते थे कि एडम को जीत मिले और फिर वो इस WWE ऑफिशियल के खिलाफ मैच लड़ सके। रोमन और जे उसो ने नाकामुरा पर हमला किया और एडम को इस वजह से जीत मिली।
1- रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन (SmackDown, 30 अप्रैल 2021)
रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन ने SmackDown के एक एपिसोड में धमाकेदार मैच दिया था। दरअसल, इस मैच में शर्त थी कि अगर ब्रायन की हार होगी तो उन्हें SmackDown को हमेशा के लिए छोड़कर जाना पड़ेगा। दोनों का टाइटल मैच शानदार साबित हुआ। उन्होंने कई जबरदस्त मूव्स और फिनिशर्स का उपयोग किया।
मैच में कई मौकों पर लगा कि ब्रायन को जीत मिल जाएगी लेकिन रोमन रेंस ने बताया कि आखिर वो किस कारण से ट्राइबल चीफ कहे जाते हैं। इस मुकाबले के लिए WWE ने दोनों सुपरस्टार्स को अच्छा समय दिया था और इसी वजह से फैंस के बीच यह मुकाबला चर्चा का विषय बन गया। डेनियल ब्रायन का यह WWE में अंतिम मैच था।
ये भी पढ़ें:- WWE से रिलीज किये जा चुके 5 सुपरस्टार्स जो वापसी करने के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत सकते हैं