5 चीज़ें जो जॉन सीना के रोमन रेंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद WWE में देखने को मिल सकती हैं

WWE
WWE

रोमन रेंस (Roman Reigns) ने बतौर WWE यूनिवर्सल चैंपियन काफी अच्छा काम किया है। उन्होंने पेबैक (Payback 2020) में यूनिवर्सल टाइटल पर कब्जा किया था और इसके बाद से वो कंपनी के वर्तमान रोस्टर में मौजूद कई दिग्गजों को पराजित कर चुके हैं। कोई भी रोमन के टाइटल रन को अबतक नहीं रोक पाया है।

खबरों के अनुसार WWE अभी जॉन सीना की वापसी कराने की प्लानिंग कर रहा है। इस दौरान उनका सामना रोमन रेंस से SummerSlam 2021 के मेन इवेंट में हो सकता है। दोनों सुपरस्टार्स के बीच इससे पहले No Mercy 2017 में मुकाबला हुआ था। उस समय दोनों अलग थे और अभी रोमन WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार बन चुके हैं।

ये भी पढ़ें;- WWE से रिलीज किये जा चुके 5 सुपरस्टार्स जो वापसी करने के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत सकते हैं

जॉन सीना एक दिग्गज सुपरस्टार रहे हैं और वो किसी भी बड़े रेसलर को पराजित करने का दम रखते हैं। ऐसे में उनके रोमन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बनने के चांस रहेंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 चीज़ों के बारे में बात करेंगे जो जॉन सीना के रोमन रेंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद हो सकती हैं।

5- WWE सुपरस्टार रोमन रेंस जल्द ही एक बार फिर चैंपियन बन सकते हैं

SummerSlam में अगर दोनों के बीच मुकाबला होगा तो रोमन की जीत के चांस सबसे ज्यादा रहेंगे। रोमन को काफी समय बाद WWE द्वारा इतने तगड़े तरीके से बुक किया जा रहा है। ऐसे में उनसे चैंपियनशिप को ज्यादा समय तक दूर रखना WWE के लिए जरूर ही एक अच्छा विकल्प नहीं रहेगा।

ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों ऐज ने WWE में वापसी करते हुए रोमन रेंस पर बुरी तरह हमला किया

अगर WWE अपने फैंस को सरप्राइज करते हुए जॉन सीना को विजेता बनाने का निर्णय लेता है तो फिर काफी चांस रहेंगे कि रोमन टाइटल फिर जीत जाएंगे। रोमन रेंस के पास जॉन सीना को हराने का अनुभव है और उनका रिकॉर्ड दिग्गज के खिलाफ शानदार रहा है। ऐसे में उन्हें एक बार फिर चैंपियन बनने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- रोमन रेंस के कैरेक्टर में बदलाव?

रोमन रेंस को WWE में पिछले एक साल के अंदर शानदार तरीके से पुश दिया गया है। उन्होंने कई बार हील की तरह चीटिंग करके मैच में जीत दर्ज की है लेकिन फिर भी वो मुकाबलों में ताकतवर दिखाई देते हैं। अगर उन्हें कोई पराजित करेगा तो उनमें थोड़े बदलाव तो जरूर देखने को मिलेंगे।

इससे हार के बाद भी उनका कैरेक्टर फ्रेश बना रहेगा। रोमन कई बार अपने परिवार का नाम ऊपर रखने को लेकर बात कर चुके हैं। ऐसे में अगर उनकी हार होती है तो वो एक बार फिर परिवार को अच्छा दिखाने के लिए अपने कैरेक्टर में थोड़े बदलाव कर सकते हैं। जॉन सीना की जीत से रोमन में जरूर फर्क देखने को मिलेगा।

3- यह जॉन सीना का WWE में अंतिम चैंपियनशिप रन रह सकता है

जॉन सीना ने 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप पर कब्जा किया हुआ है। उन्हें चैंपियन रहने का काफी अनुभव है और वो अपने टाइटल रन को अच्छा बनाना जानते हैं। इसके बावजूद उन्होंने पिछले कुछ सालों में रेसलिंग करना कम कर दिया है। ऐसे में अगर वो चैंपियन बन जाते हैं तो शायद उन्हें उतना समय नहीं मिल पाए।

इस वजह से जॉन सीना का यह WWE में अंतिम चैंपियनशिप रन रह सकता है। वो इसके बाद WWE में लड़ना और अभी कम कर सकते हैं। साथ ही प्रोफेशनल रेसलिंग से लंबे समय तक दूरी बनाकर हॉलीवुड में ध्यान दे सकते हैं। इसके पहले उन्हें एक अंतिम बार चैंपियन बनाना जरूर शानदार चीज़ रहेगी।

2- जॉन सीना किसी नए सुपरस्टार के खिलाफ चैंपियनशिप हारें

जॉन सीना अगर SummerSlam 2021 में यूनिवर्सल चैंपियन बन भी जाते हैं तो यह बात तय है कि वो ज्यादा समय तक चैंपियन नहीं रहेंगे। ऐसे में अगर वो रोमन रेंस से टाइटल हार जाएंगे तो शायद फैंस उतने प्रभावित नहीं होंगे। इसके बजाय WWE किसी नए सुपरस्टार को चैंपियन बनाने का निर्णय ले सकता है।

जॉन सीना ने पहले भी नए सुपरस्टार्स से मैच हारकर उन्हें बेहतर दिखाने में मदद की है। वो ऐसा फिर कर सकते हैं। उनके टाइटल रन को कोई नया या उभरता हुआ सुपरस्टार तोड़ सकता है। इससे उस सुपरस्टार को फायदा होगा और WWE को एक नया टॉप स्टार भी मिल जाएगा। WWE के पास काफी अच्छे विकल्प रहेंगे।

1- रोमन रेंस और द रॉक के बीच नॉन-टाइटल मैच होगा

रोमन रेंस और द रॉक के बीच WWE काफी समय से WrestleMania में मैच प्लान कर रहा है। इसके बावजूद अबतक दोनों के बीच मुकाबला संभव नहीं हुआ है। अब लग रहा है कि WrestleMania 38 में यह मौका आ सकता है। इस मैच को किसी भी स्टीप्यूलेशन या फिर चैंपियनशिप की जरूरत नहीं है।

दोनों सुपरस्टार्स को पूरी दुनिया में देखा और पसंद किया जाता है। ऐसे में वो अपने नाम से ही कई सारे प्रशंसकों को आकर्षित कर सकते हैं। जॉन सीना अगर चैंपियन बनते हैं तो वो किसी अन्य सुपरस्टार के खिलाफ टाइटल डिफेंड कर सकते हैं जबकि द रॉक और रोमन रेंस के बीच सिंगल्स मैच का आयोजन किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:- 13 विमेंस सुपरस्टार्स जिनके साथ जॉन सीना ने WWE रिंग में काम किया

Quick Links