#3 डीन एम्ब्रोज़- मनी इन द बैंक 2016
साल 2016 मनी इन द बैंक को डीन एम्ब्रोज ने जीता था। हालांकि मेन इवेंट में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस का चैंपियनशिप मैच चल रहा था। रोमन रेंस को हराकर सैथ रॉलिंस ने खिताब जीता लेकिन तभी डीन ने कैश इन कर सिर्फ 9 सेकेंड्स में रॉलिंस को हरा दिया। ये पहला मौका था जब एक ही रात तीनों शील्ड भाई चैंपियन रहे थे।
ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जो 2020 में AEW में जा चुके हैं
#2 ऐज- न्यू ईअर रेवोल्यूशन 2006
ऐज को साल 2005 में सबसे पहले मनी इन द बैंक लैडर मैच में जीत का गौरव प्राप्त हुआ था। न्यू ईअर रेवोल्यूशन 2006 के एलिमिनेशन चैंबर मैच में जॉन सीना खून से लथपथ होने के बाद भी अपने टाइटल को डिफेंड करने में सफल रहे।
तभी ऐज ने सभी को चौंकाते हुए ब्रीफकेस कैश-इन किया और 2 स्पीयर लगाने के बाद ऐज अपने करियर में पहली बर WWE चैंपियन बने। इसी टाइटल ने ऐज के करियर को एक नई राह दिखाई थी और आज वो प्रो रेसलिंग वर्ल्ड के लैजेंड सुपरस्टार्स में से एक हैं।