WWE Money In The Bank: इतिहास के 5 सबसे शानदार कैश-इन

ऐज
ऐज

#1 सैथ रॉलिंस- रेसलमेनिया 31

youtube-cover

2014 मनी इन द बैंक लैडर मैच में सैथ रॉलिंस ने जीत हासिल की थी और रॉलिंस को इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर इसलिए रखा है क्योंकि उन्होंने रेसलमेनिया 31 के मेन इवेंट में ब्रीफकेस कैश-इन किया था। भला कैश-इन के लिए रेसलमेनिया के मेन इवेंट से बेहतर मौका और कौन सा हो सकता है।

रेसलमेनिया 31 के मेन इवेंट में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच WWE चैंपियनशिप मैच लड़ा जा रहा था। अभी रोमन और लैसनर का मैच समाप्त भी नहीं हुआ था और मैच के आखिरी क्षणों में द आर्किटेक्ट ने सभी को चौंकाते हुए ब्रीफकेस कैश-इन किया।

ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो मनी इन द बैंक 2020 के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में नहीं होनी चाहिए

रोमन द्वारा द बीस्ट को लगाए गए स्पीयर से काफी फायदा पहुँचा, लैसनर रिंग के बाहर थे और द आर्किटेक्ट ने अपने पूर्व साथी पर स्टॉम्प लगाया और उन्हें पिन कर जीत हासिल की थी। इसके अलावा इस मैच में कई उतार-चढ़ाव भी देखने को मिले और इसी चीज ने इस रेसलमेनिया मेन इवेंट को और भी खास बना दिया था।

Quick Links