WWE WrestleMania Backlash में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले 5 सुपरस्टार्स

WrestleMania Backlash में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले सुपरस्टार्स
WrestleMania Backlash में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले सुपरस्टार्स

WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 के बाद पहले पीपीवी रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) में कुछ स्टोरीलाइंस का अंत होने के संकेत मिले, वहीं कुछ नई फ्यूड्स की शुरुआत भी होते भी देखी गई। शो में सिजेरो (Cesaro) कड़े संघर्ष के बाद भी रोमन रेंस (Roman Reigns) को हराने में सफल नहीं रहे।

रिया रिप्ली (Rhea Ripley) ने असुका (Asuka) और शार्लेट (Charlotte) को हराकर अपने रॉ (Raw) विमेंस टाइटल, बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) ने बेली को हराकर स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियनशिप, बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) को मात देते हुए WWE चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड किया।

ये भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो WWE ने WrestleMania Backlash के जरिए इशारों-इशारों में बताई

शो में डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो SmackDown टैग टीम चैंपियशिप जीतकर WWE इतिहास की ऐसी पहली पिता-पुत्र की जोड़ी बन गए हैं, जो टैग टीम चैंपियन बने। इस बीच डेमियन प्रीस्ट (Damien Priest) को द मिज़ (The Miz) पर बड़ी जीत मिली। इसलिए आइए जानते हैं WrestleMania Backlash में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले 5 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में।

ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania Backlash, 16 मई 2021: शो की अच्छी और बुरी बातें

बियांका ब्लेयर की WWE WrestleMania Backlash में बड़ी जीत

WrestleMania Backlash में बियांका ब्लेयर को बेली के खिलाफ अपने SmackDown विमेंस टाइटल को डिफेंड करना था। बेली अपने अनुभव की मदद से डिफेंडिंग चैंपियन के लिए दिक्कतें पैदा कर रही थीं। बेली एक आदर्श हील सुपरस्टार होने की भूमिका निभाते हुए ब्लेयर की पीट-पीटकर बुरी हालत कर रही थीं।

मैच में उन्होंने ब्लेयर के बालों को खींचने की कोशिश की, लेकिन बाद में यही बाल बेली पर भारी पड़ने वाले थे। ब्लेयर ने अपने बालों से बेली को बांधा और उन्हें पिन कर जीत अपने नाम की। दोनों के बीच इतनी शानदार टेक्निकल रेसलिंग को देख फैंस भी इस मैच से बहुत प्रभावित हुए।

ये भी पढ़ें: WrestleMania Backlash में रोमन रेंस की जीत के 5 बड़े कारण

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

रिया रिप्ली ने रिटेन की Raw विमेंस चैंपियनशिप

WWE WrestleMania Backlash की शुरुआत रिया रिप्ली, असुका और शार्लेट के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच से हुई। तीनों सुपरस्टार्स ऐसे फाइट कर रही थीं, जैसे उन्हें इसके बाद कभी एक-दूसरे के खिलाफ मैच ही नहीं मिलेगा।

इस बीच डिफेंडिंग चैंपियन रिप्ली को असुका और शार्लेट ने खूब क्षति पहुंचाई। मगर जैसे ही उन्हें मौका मिला, तभी उन्होंने असुका को पिन करते हुए जीत अपने नाम की। रिप्ली एक अच्छी हील चैंपियन हैं और ये उनका दूसरा सफल टाइटल डिफेंस रहा।

रे मिस्टीरियो ने रचा इतिहास

WrestleMania Backlash में डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड की टीम को हराकर रे और डॉमिनिक मिस्टीरियो WWE इतिहास में टैग टीम चैंपियन बनने वाली पहली पिता-पुत्र की जोड़ी बन गए हैं। मैच में डॉमिनिक चोटिल हो गए थे, इसलिए काफी समय रे अकेले दम पर जिगलर और रूड की मार झेलते रहे।

किसी वजह से ही रे मिस्टीरियो को लैजेंड कहा जाता है। उन्होंने हार नहीं मानी और मैच के अंतिम क्षणों में डॉमिनिक ने टैग लेकर हील टीम की पीट-पीटकर बुरी हालत करते हुए जीत दर्ज की और अपना नाम WWE इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों से दर्ज करवा लिया।

बॉबी लैश्ले ने WWE चैंपियनशिप को रिटेन किया

WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले की बेल्ट पर शो से पहले ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन बड़ा खतरा बनकर मंडरा रहे थे। स्टोरीलाइन बिल्ड-अप में मैकइंटायर और स्ट्रोमैन को निरंतर मजबूत दिखाया जा रहा था, इसलिए लैश्ले की जीत का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल हो गया था।

मैच में तीनों में से कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं था। जबरदस्त एक्शन के बीच कई किकआउट्स भी देखे गए। LED बोर्ड से टकराने के कारण लैश्ले काफी देर तक रिंग से दूर रहे, लेकिन अंतिम क्षणों में उन्होंने वापसी की, मैकइंटायर को रिंग से बाहर धकेला और स्ट्रोमैन को पिन कर जीत प्राप्त की।

WrestleMania Backlash में भी रोमन रेंस का प्रभुत्व कायम

WrestleMania Backlash में सिजेरो पहली बार WWE यूनिवर्सल टाइटल के लिए किसी सुपरस्टार को चैलेंज कर रहे थे। शो से पहले स्विस सुपरस्टार को जबरदस्त मोमेंटम प्राप्त था, लेकिन डिफेंडिंग यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने बड़ी जीत दर्ज कर अपने प्रभुत्व को कायम रखा है।

अंत में रेंस ने गिलोटीन चोक लगाकर सबमिशन से जीत हासिल की। फैंस को उम्मीद थी कि अगर सिजेरो को हार के लिए भी बुक किया गया तो उन्हें क्लीन हार नहीं मिलनी चाहिए। मगर WWE ने उन्हें क्लीन तरीके से हार के लिए बुक किया गया, जो दर्शाता है कि रेंस अभी किस लेवल के सुपरस्टार बने हुए हैं, जिन्हें हरा पाना बिल्कुल भी आसान नहीं है।