रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) पीपीवी का सफलतापूर्वक समापन देखने को मिल गया है। इस इवेंट में कई जबरदस्त मैच देखने को मिले। WWE ने सिर्फ 6 मुकाबले मुख्य कार्ड के लिए बुक किये थे और सभी मैच अच्छे रहे। कुछ जगहों पर जरूर ही निराशा मिली। खैर, शो की शुरुआत ही WWE में धमाकेदार तरीके से की।
इसके साथ ही बीच में कई जबरदस्त मैच देखने को मिले जबकि अंत में दो वर्ल्ड टाइटल मैचों का आयोजन किया गया था। देखा जाए तो WWE के इस इवेंट को सफल माना जाएगा क्योंकि सभी चीज़ें काफी ज्यादा शानदार रही थी। सिर्फ कुछ मौकों पर लगा कि WWE बेहतर काम कर सकता था।
ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों बॉबी लैश्ले ने WrestleMania Backlash में ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर WWE चैंपियनशिप रिटेन की
हर एक पीपीवी की कुछ अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह WrestleMania Backlash में कुछ मौकों पर WWE ने फैंस को खुश किया जबकि ऐसे भी मौके आए जब प्रशंसकों को निराशा का सामना करना पड़ा। खैर, इस आर्टिकल में हम WrestleMania Backlash की अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करेंगे।
1- अच्छी बात: WrestleMania Backlash में सिजेरो का जबरदस्त प्रदर्शन
WrestleMania Backlash में सिजेरो ने अपने प्रदर्शन से सभी फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने किसी भी फैन को निराश नहीं किया होगा। रोमन रेंस और सिजेरो का मैच जबरदस्त रहेगा और इसकी उम्मीद सभी को थी। इसके बावजूद किसी ने नहीं सोचा था कि रोमन रेंस के लिए सिजेरो असल में सबसे मुश्किल विरोधी साबित होंगे।
ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों रोमन रेंस ने सिजेरो को Wrestlemania Backlash में हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया
इस मैच में रोमन रेंस को काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ी और इसके बाद अंत में जाकर ही उन्हें एक बड़ी जीत मिली। देखा जाए तो कई मौकों पर लगा कि अब मैच का अंत हो जाएगा। इसके बावजूद पूर्व SmackDown टैग टीम चैंपियन जल्दी हार नहीं मान रहे थे। अंत में उनकी हार हुई लेकिन उन्होंने प्रभावित किया। अब सैथ रॉलिंस के साथ उनकी दुश्मनी जारी रहेगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
1- बुरी बात: SmackDown विमेंस टाइटल मैच का अजीब अंत
SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए बियांका ब्लेयर और बेली के बीच मैच देखने को मिला था। इस दौरान बेली ने शानदार प्रदर्शन किया। बियांका पर काफी दबाव था क्योंकि वो पहली बार अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड कर रही थीं। दोनों के बीच मैच शानदार रहा। इस दौरान कई जबरदस्त मूव्स और फिनिशर्स देखने को मिले।
इसके बावजूद अंत ने सभी को निराश किया। दरअसल, बियांका ब्लेयर ने अपनी चोटी के साथ बेली को रोल-अप करने की कोशिश की। इसपर बियांका सही तरह से चोटी को बेली के पैरों में नहीं रख पाई। इसके चलते बेली सही तरह से कवर नहीं हुई। इसके बावजूद भी मैच का अंत हो गया। ये काफी अजीब अंत था और सभी को निराशा मिली।
2- अच्छी बात: डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो का टैग टीम टाइटल्स जीतना
डोमिनिक और रे मिस्टीरियो ने WrestleMania Backlash में इतिहास रच दिया। दरअसल, दोनों ही सुपरस्टार्स का मुकाबला SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए रॉबर्ट रूड और और डॉल्फ ज़िगलर से देखने को मिला था। मैच काफी अच्छा रहा और अंत ने सभी को प्रभावित कर दिया।
डॉमिनिक ने स्प्लैश लगाया और अपने पिता के साथ मैच जीता। डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो की इस जीत का हर कोई काफी समय से इंतजार कर रहा था। दोनों ने मैच जीतकर एक बड़ा इतिहास बना दिया है। वो WWE इतिहास की पहली पिता-बेटे की जोड़ी बने हैं जिन्होंने टैग टीम टाइटल्स जीते हैं।
2- बुरी बात: लंबरजैक मैच
डेमियन प्रीस्ट और द मिज़ के बीच लंबरजैक मैच देखने को मिला था। इस दौरान लग रहा था कि WWE सुपरस्टार्स ही रिंगसाइड पर दिखाई देंगे। इसके बावजूद WWE ने यहां Zombies का उपयोग किया और ये काफी अजीब चीज़ रही। खैर, इस मैच के अंदर कुछ भी खास देखने को नहीं मिला।
मैच में कुछ अच्छे पल भी देखने को मिले। इसके अलावा मैच ने बोर किया। WWE ने कुछ अलग करने की कोशिश की थी और इसका प्रयास करने का निर्णय अच्छा था। इसके बावजूद ये चीज़ काम नहीं की और देखा जाए तो WWE ने सभी को इस मैच से निराश किया है। खैर, उम्मीद होगी कि अब स्टोरीलाइन का अंत हो जाए।
3- अच्छी बात: WWE चैंपियनशिप मैच ने प्रभावित किया
हर एक फैन का मानना था कि यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच जरूर ही बढ़िया रहेगा। इसके बावजूद किसी का ध्यान WWE टाइटल मैच पर ज्यादा नहीं था। दरअसल, किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि WWE चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच रोचक रहेगा। इसके बावजूद कहा जा सकता है कि तीनों सुपरस्टार्स ने मिलकर जबरदस्त प्रदर्शन किया।
इस दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन ने काफी प्रभावित किया क्योंकि उनसे काफी कम उम्मीद थी। इसके साथ ही हमेशा की तरह ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले ने मैच को बेहतर बनाने का प्रयास किया। मैच लंबा रहा था और इसने किसी भी फैन को बोर नहीं किया होगा। देखा जाए तो WWE टाइटल के लिए मुकाबला उम्मीद से बेहतर था।
ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania Backlash रिजल्ट्स: रोमन रेंस की धमाकेदार जीत के बाद मचा बवाल, Zombies ने फेमस सुपरस्टार को बनाया अपना शिकार