WWE रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) पीपीवी का स्टोरीलाइन बिल्ड-अप शानदार रहा, लेकिन अधिकतर स्टोरीलाइंस ने पहले ही दर्शा दिया था कि शो में किसकी जीत की संभावनाएं ज्यादा होंगी। इवेंट में उन्हीं सुपरस्टार्स के हाथ जीत लगी है, जिनकी फैंस पहले ही उम्मीद लगाए बैठे थे।WrestleMania Backlash में रोमन रेंस (Roman Reigns) समेत कई अन्य बड़े सुपरस्टार्स को अपने टाइटल्स को डिफेंड करना था। शो में केवल स्मैकडाउन (SmackDown) टैग टीम चैंपियनशिप मैच में टाइटल चेंज देखा गया। जिसमें रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) और डॉमिनिक की टीम नई SmackDown टैग टीम चैंपियन बन गई है।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania Backlash, रिजल्ट्स और हाइलाइट्स: 16 मई, 2021अब सवाल खड़े हो चले हैं कि आखिर WWE आगे के लिए क्या प्लांस तैयार करने वाली है। अगले पीपीवी के लिए कौन सी स्टोरीलाइंस जारी रहेंगी और कौन सी खत्म हो जाएंगी। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने WrestleMania Backlash के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।ये भी पढ़ें: 40वें वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस की ऐतिहासिक जीत से खुश हुए फैंसWWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के लिए फ्यूचर प्लान😱🤯😱🤯#WMBacklash #WWETitle @DMcIntyreWWE @fightbobby pic.twitter.com/HkWtVDAypp— WWE (@WWE) May 17, 2021WrestleMania Backlash का WWE चैंपियनशिप मैच सभी की उम्मीदों पर खरा उतरा है और ब्रॉन स्ट्रोमैन को इस मैच में शामिल करने का फैसला भी सही साबित हुआ। ये चैंपियन बनने के बाद बॉबी लैश्ले के अभी तक के सबसे बेहतरीन मुकाबलों में से एक रहा।तीनों रेसलर्स की एथलेटिक एबिलिटी की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम होगी, लेकिन अंत में लैश्ले इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में जीत दर्ज कर अपने टाइटल को रिटेन करने में सफल साबित हुए। स्ट्रोमैन का पिन होना दर्शा रहा है कि वो अब इस स्टोरीलाइन से बाहर हो सकते हैं।.@BraunStrowman and @DMcIntyreWWE are DESTROYING each other!#WMBacklash #WWETitle @fightbobby pic.twitter.com/Y2hNxWbB95— WWE (@WWE) May 17, 2021संभव है कि WWE के अगले पीपीवी Hell in a Cell में ड्रू मैकइंटायर vs बॉबी लैश्ले रीमैच देखने को मिल सकता है। उम्मीद की जा रही थी कि WrestleMania Backlash के बाद मैकइंटायर को इस स्टोरीलाइन से ब्रेक दिया जा सकता है, लेकिन फिलहाल ऐसा होता बिल्कुल भी दिखाई नहीं दे रहा है।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania Backlash रिजल्ट्स: 16 मई 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।