पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से WWE समेत पूरा प्रो रेसलिंग वर्ल्ड COVID-19 महामारी से जूझ रहा है। दुनिया के अधिकांश देशों में अभी भी इस वायरस के कारण कई चीजों पर पाबंदियां लगी हुई हैं। कुछ ऐसा ही परिस्थिति WWE में भी बनी हुई है, जहां पिछले 1 साल से क्लोज़्ड़ डोर इवेंट्स होते आ रहे हैं।हालांकि जुलाई 2021 में WWE के शोज़ में लाइव क्राउड की वापसी होने वाली है, लेकिन पिछला एक साल इस दृष्टि से बहुत संघर्षपूर्ण रहा है। इस महामारी के कारण WWE की व्यूअरशिप में निरंतर गिरावट देखने को मिलती रही है। इसके बावजूद कुछ सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन कर फैंस को प्रभावित किया है।ये भी पढ़ें: 3 सबसे बेकार पीपीवी जो WWE Thunderdome में देखने को मिलेजब कोई रेसलर अपने पूरे करियर में लाइव ऑडियंस के सामने परफॉर्म करता आया हो और उसे एकदम से खाली एरीना में परफॉर्म करने के लिए बोल दिया जाए तो शुरुआत में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके बाद भी Thunderdome के समय में WWE के कई शोज़ उम्मीद से बेहतर साबित हुए। इसलिए आइए जानते हैं WWE Thunderdome में देखने को मिले 4 सबसे शानदार पीपीवी।ये भी पढ़ें: 4 यादगार चीजें जो WWE Thunderdome में देखने को मिलींWWE Summerslam 2020Roman Reigns on the night of his return at Summerslam 2020. 🔥🔥🔥🔥 #25DaysOfRomanReigns pic.twitter.com/8MrQVYZaAp— LisaTribalChiefEra❤️ (@reignslight) May 2, 2021Summerslam साल में WWE के सबसे बड़े शोज़ में से एक है और 2020 का इवेंट काफी फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरा। शो की शुरुआत ही असुका और बेली के बीच तगड़े एक्शन से भरपूर SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच से हुई थी। सोन्या डेविल vs मैंडी रोज़ मैच ने भी फैंस का खूब मनोरंजन किया, जिसमें शानदार इन रिंग एक्शन भी देखा गया।शो में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपने इन रिंग डेब्यू में सैथ रॉलिंस के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसकी प्रो रेसलिंग यूनिवर्स ने खूब सराहना की। वहीं शो का सबसे बेहतरीन मुकाबला द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच हुआ, जिसमें WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट दांव पर लगी थी। इस मेन इवेंट मैच के बाद रोमन रेंस की हील किरदार में धमाकेदार वापसी भी काफी समय तक चर्चा का विषय बनी रही थी।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो Thunderdome के जरिए WWE में पहली बार देखने को मिलींWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।