पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से WWE समेत पूरा प्रो रेसलिंग वर्ल्ड COVID-19 महामारी से जूझ रहा है। दुनिया के अधिकांश देशों में अभी भी इस वायरस के कारण कई चीजों पर पाबंदियां लगी हुई हैं। कुछ ऐसा ही परिस्थिति WWE में भी बनी हुई है, जहां पिछले 1 साल से क्लोज़्ड़ डोर इवेंट्स होते आ रहे हैं।
हालांकि जुलाई 2021 में WWE के शोज़ में लाइव क्राउड की वापसी होने वाली है, लेकिन पिछला एक साल इस दृष्टि से बहुत संघर्षपूर्ण रहा है। इस महामारी के कारण WWE की व्यूअरशिप में निरंतर गिरावट देखने को मिलती रही है। इसके बावजूद कुछ सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन कर फैंस को प्रभावित किया है।
ये भी पढ़ें: 3 सबसे बेकार पीपीवी जो WWE Thunderdome में देखने को मिले
जब कोई रेसलर अपने पूरे करियर में लाइव ऑडियंस के सामने परफॉर्म करता आया हो और उसे एकदम से खाली एरीना में परफॉर्म करने के लिए बोल दिया जाए तो शुरुआत में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके बाद भी Thunderdome के समय में WWE के कई शोज़ उम्मीद से बेहतर साबित हुए। इसलिए आइए जानते हैं WWE Thunderdome में देखने को मिले 4 सबसे शानदार पीपीवी।
ये भी पढ़ें: 4 यादगार चीजें जो WWE Thunderdome में देखने को मिलीं
WWE Summerslam 2020
Summerslam साल में WWE के सबसे बड़े शोज़ में से एक है और 2020 का इवेंट काफी फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरा। शो की शुरुआत ही असुका और बेली के बीच तगड़े एक्शन से भरपूर SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच से हुई थी। सोन्या डेविल vs मैंडी रोज़ मैच ने भी फैंस का खूब मनोरंजन किया, जिसमें शानदार इन रिंग एक्शन भी देखा गया।
शो में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपने इन रिंग डेब्यू में सैथ रॉलिंस के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसकी प्रो रेसलिंग यूनिवर्स ने खूब सराहना की। वहीं शो का सबसे बेहतरीन मुकाबला द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच हुआ, जिसमें WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट दांव पर लगी थी। इस मेन इवेंट मैच के बाद रोमन रेंस की हील किरदार में धमाकेदार वापसी भी काफी समय तक चर्चा का विषय बनी रही थी।
ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो Thunderdome के जरिए WWE में पहली बार देखने को मिलीं
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
WWE Royal Rumble 2021
साल का सबसे पहला WWE पीपीवी, जहां फैंस Royal Rumble मैचों में दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी के अलावा इस बात पर भी नजर बनाए रखते हैं कि कौन किसके हाथों एलिमिनेट होने वाला है। शो में गोल्डबर्ग और ड्रू मैकइंटायर की ऐतिहासिक भिड़ंत देखने को मिली।
वहीं विमेंस Royal Rumble मैच में जीत से बियांका ब्लेयर के बड़े पुश की शुरुआत हुई। रोमन रेंस और केविन ओवेंस का लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच भी धमाकेदार साबित हुआ, लेकिन मेन इवेंट में ऐज की मेंस Royal Rumble मैच में जीत इतना बड़ा मोमेंट था जिसके सामने रेंस vs ओवेंस का जबरदस्त मुकाबला भी फीका पड़ गया था।
WWE Hell in a Cell 2020
WWE Hell in a Cell 2021 फैंस को कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाया, लेकिन पिछले साल इस पीपीवी में धमाकेदार एक्शन देखा गया था। जब शो की शुरुआत रोमन रेंस और जे उसो के जबरदस्त Hell in a Cell आई क्विट मैच से हुई हो, तो जाहिर तौर पर फैंस को आने वाले मैचों में और भी तगड़े एक्शन की उम्मीद रही होगी।
इसके बाद शो को दिलचस्प बनाने की जिम्मेदारी साशा बैंक्स vs बेली SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच और ड्रू मैकइंटायर vs रैंडी ऑर्टन WWE चैंपियनशिप मैच ने संभाली। हालांकि सैल से बाहर लड़े गए मुकाबले लोगों को ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके, लेकिन शो के तीनों Hell in a Cell मैच सभी की उम्मीदों पर खरे उतरे।
WWE Elimination Chamber 2021
WrestleMania का बिल्ड-अप Royal Rumble से ही शुरू हो जाता है, लेकिन WrestleMania से पहले होने वाले सभी पीपीवी WWE के साल के सबसे बड़े शो की स्टोरीलाइंस को दिलचस्प बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। कुछ यही भूमिका इस साल Elimination Chamber 2021 ने भी निभाई।
शो के शुरुआती मैच में डेनियल ब्रायन ने Elimination Chamber मैच में कई बड़े सुपरस्टार्स को मात देते हुए WWE यूनिवर्सल टाइटल शॉट हासिल किया था। रेंस द्वारा अगले ही पल बाहर आकर उन्हें पिन करना भी फैंस के लिए चौंकाने वाला लम्हा रहा, लेकिन इस तरह से उन्होंने खुद को एक बड़े हील चैंपियन के रूप में प्रदर्शित किया।
वहीं WWE चैंपियनशिप Elimination Chamber मैच भी धमाकेदार रहा, जिसमें ड्रू मैकइंटायर की जीत के बाद द मिज ने Money in the Bank ब्रीफ़केस कैशइन कर अपने करियर में दूसरी बार WWE चैंपियनशिप जीती थी। इसके अलावा रिडल की WWE यूएस चैंपियनशिप जीत भी शो के सबसे यादगार लम्हों में से एक रही।
WWE TLC 2020
मैचों में जब टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स का इस्तेमाल किया जा रहा हो तो रिंग में तगड़े एक्शन का देखा जाना तय होता है। ये साल 2020 में WWE का आखिरी पीपीवी रहा, जिसने प्रो रेसलिंग फैंस को कुछ अच्छी यादों के साथ नए साल में प्रवेश करवाया।
ड्रू मैकइंटायर और एजे स्टाइल्स के WWE चैंपियनशिप मैच ने लोगों का खूब मन मोहा। वहीं साशा बैंक्स ने एक बार फिर साबित किया कि उन्हें क्यों मौजूदा विमेंस रोस्टर की सबसे बेहतरीन इन रिंग परफॉरमर्स में से एक माना जाता है। टैग टीम मैचों ने भी फैंस का खूब मनोरंजन किया।
मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन को द फीन्ड पर जीत मिली, लेकिन शो का सबसे धमाकेदार मुकाबला रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच हुआ, जिसमें TLC की शर्त को जोड़ा गया था। कुल मिलाकर शो में शुरू से लेकर अंत तक जबरदस्त इन रिंग एक्शन देखा गया।