ब्रॉक लैसनर vs समोआ जो vs रोमन रेंस vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (WWE समरस्लैम 2017)
जब WWE के टॉप लेवल के इन रिंग परफ़ॉर्मर्स आमने-सामने आ रहे हों तो भला ऐसे मौके को कौन मिस करना चाहेगा। ब्रॉक लैसनर ने समोआ जो और रोमन रेंस की खूब धुनाई की लेकिन स्ट्रोमैन के साथ उनकी भिड़ंत को देख फैंस की आँखें फटी की फटी रह गई थीं।
स्ट्रोमैन, द बीस्ट को लगातार पावरस्लैम लगा रहे थे और इस तरह लैसनर को बेबस शायद ही फैंस ने कभी देखा होगा। लेकिन अंत में कड़े प्रतिद्वंदियों को मात देते हुए लैसनर अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने सफल साबित हुए थे।
ब्रॉक लैसनर vs जॉन सीना (WWE समरस्लैम 2014)
WWE रेसलमेनिया 30 में अंडरटेकर की रेसलमेनिया स्ट्रीक का अंत करने के बाद लैसनर, जॉन सीना के खिलाफ फ्यूड का हिस्सा बने थे। मैच की शुरुआत द बीस्ट ने उसी अंदाज में की जिसके लिए उन्हें जाना जाता है।
ये काफी हद तक एकतरफा मुकाबला साबित हुआ और सीना की द बीस्ट ने खूूब धुनाई की थी। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन की इतनी बुरी हालत देख लॉस एंजेलिस का क्राउड अपनी आँखों पर विश्वास नहीं कर पा रहा था।