समरस्लैम का काउंटडाउन शुरु हो गया है। यह डब्लू डब्लू ई(WWE) के चार सबसे बड़े पीपीवी में से एक है, इसलिए इस पीपीवी में हमें कई आश्चर्यजनक और हैरान कर देने वाले पल देखने को मिल सकते हैं। जब भी कोई सुपरस्टार हील या फेस टर्न लेता है तो यह दर्शकों को काफी पसंद आता है और समरस्लैम वह जगह हो सकती है जहां कई सुपरस्टार्स अपने फायदे के लिए अपने पुराने साथी को धोखा दे सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे ही सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो कि अपने दोस्त को धोखा देकर हील टर्न ले सकते हैं।
#5. बिग ई के कारण कोफी किंग्सटन WWE चैंपियनशिप हार जाएंगे
समरस्लैम 2019 में कोफी किंग्सटन के WWE चैंपियनशिप हारने की काफी संभावना है। ऐसा इसलिए क्योंकि रैंडी ऑर्टन से उनका फ्यूड खत्म हो जाने के बाद स्मैकडाउन लाइव में ऐसा कोई सुपरस्टार नहीं बचेगा, जिसके साथ उन्होंने फ्यूड न किया हो। इसलिए इस वक़्त रैंडी ऑर्टन को चैंपियन बनाना सही फैसला होगा ताकि वह आने वाले महीनों में केविन ओवेंस के साथ फ्यूड कर सके।
यह भी पढ़े: SmackDown में रोमन रेंस के ऊपर हुए जानलेवा हमले को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई
यह देखते हुए कि पिछले कुछ महीनों में कोफ़ी किंग्सटन की जिस तरह की बुकिंग हुई है, यह तो पक्का है कि वह यह मैच बिना किसी दखल के नहीं हारेंगे। इसका सबसे बढ़िया तरीका है कि बिग ई या जेवियर वुड्स में से किसी एक के खिलाफ होने के कारण उन्हें अपना टाइटल गंवाना पड़े।
चैंपियनशिप हारने के बाद कोफ़ी किंग्सटन आने वाले महीनों में बडी मर्फी के साथ टीम बनाकर स्मैकडाउन लाइव टैग-टीम चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल हो सकते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं