इन दिनों ऐसा प्रतीत हो रहा है कि WWE, रेसलमेनिया 37 के लिए रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग मैच का प्लान तैयार कर रही है। असल में ये मुकाबला इसी साल यानी रेसलमेनिया 36 में होना था लेकिन COVID-19 के कारण रोमन ने मैच से अपना नाम वापस लेने का फैसला लिया था।
WWE The Bump में गोल्डबर्ग ने मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन को चुनौती दी है, जिससे अंदाजा लगाना कोई मुश्किल बात नहीं है कि इनके बीच जल्द ही कोई बड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। रोमन का हील किरदार इस समय चरम पर है इसलिए उनके सामने जो भी आएगा उसके हारने की संभावनाएं काफी ज्यादा होंगी।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो साल 2020 के खत्म होने से पहले चैंपियन बन सकते हैं
दूसरी ओर रोमन रेंस vs द रॉक मैच भी पिछले कई महीनों से सुर्खियों में बना रहा है और रिपोर्ट्स के अनुसार विंस मैकमैहन भी इस मुकाबले के होने के पक्ष में हैं। इस आर्टिकल में हम उन 5 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जो रेसलमेनिया 37 के लिए रोमन के लिए गोल्डबर्ग से बेहतर प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने साल 2020 में अपने लुक में बदलाव किया
ड्रू मैकइंटायर और रोमन रेंस की भिड़ंत होनी चाहिए
कुछ समय पहले ही WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर का आमना-सामना हुआ। मैच का अंत जिस तरीके से हुआ, उसके बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि इनकी दुश्मनी अभी पूर्ण रूप से समाप्त नहीं हुई है।
शायद रेसलमेनिया मेन इवेंट इनके रीमैच के लिए सबसे सही समय हो, लेकिन ऐसा होने के लिए मैकइंटायर को WWE चैंपियनशिप हारनी पड़ेगी, जिससे साल के सबसे बड़े शो में वो रोमन को यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज कर सकें।
रेसलमेनिया 37 के सफर की शुरुआत द स्कॉटिश साइकोपैथ लगातार दूसरे साल रॉयल रंबल मैच जीतकर कर सकते हैं। दोनों का सर्वाइवर सीरीज का मैच भी बेहतरीन रहा था और एक बड़ा पहलू ये है कि मौजूदा परिस्थितियों के हिसाब से मैकइंटायर, रोमन के बेहतर प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिनका करियर WWE से जाने के बाद पूरी तरह बर्बाद हो गया