WWE ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान करते हुए जानकारी दी कि जल्द ही उन्हें WWE ड्राफ्ट देखने को मिलेगा। इस ड्राफ्ट में रोमन रेंस का नाम सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। फैंस में इस बात को लेकर उत्सुकता है कि रोमन रेंस रॉ में ड्राफ्ट किए जाएंगे या फिर कंपनी उन्हें स्मैकडाउन में ही रखेगी।
आपको बता दें कि इस बार 9 अक्टूबर को WWE ड्राफ्ट की शुरूआत होगी। पिछली बार जिस तरह से ड्राफ्ट हुआ था वैसे ही इस बार भी होगा। रॉ और स्मैकडाउन में अब बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता हैं। इसके अलावा NXT में भी ड्राफ्ट होगा।
इस बात की अफवाह चल रही है कि रोमन रेंस रॉ में ड्राफ्ट किए जा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह WWE का अच्छा फैसला होगा, क्योंकि रोमन रेंस स्मैकडाउन में लगभग हर बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ मुकाबला लड़ चुके हैं और अब उन्हें नए प्रतिद्वंदी की जरूरत है जो उन्हें रॉ में ही मिल सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम उन 5 धमाकेदार मुकाबलों के बारे में बात करेंगे जो रोमन रेंस को रॉ में ड्राफ्ट किए जाने पर देखने को मिल सकते हैं।
5. रोमन रेंस बनाम समोआ जो
रोमन रेंस और समोआ जो WWE में कई बार एक दूसरे का सामना कर चुके हैं लेकिन 2020 में इनकी दुश्मनी अगर होती है तो वह काफी धमाकेदार होगी। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि समोआ जो पिछले काफी समय से रिंग एक्शन से दूर हैं।
वह रॉ में केवल कॉमेंटेटर की भूमिका में नज़र आ रहे हैं। अगर उनकी वापसी के लिए रोमन रेंस के खिलाफ मुकाबला बुक किया जाता है तो यह काफी शानदार पल होगा।