WWE ड्राफ्ट 2020 के पूरे होने के बाद रॉ और स्मैकडाउन में काफी बड़े बदलाव देखे गए हैं। बड़े सुपरस्टार्स द्वारा ब्रांड बदलने के कारण नई और फ्रेश स्टोरीलाइंस की शुरुआत होने की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं।IT'S OFFICIAL! 🔥 Former BFFs @itsBayleyWWE & @SashaBanksWWE will battle for the #SmackDown #WomensTitle INSIDE #HellInACell! #HIAC https://t.co/tZOcGrRQJN pic.twitter.com/lShLGGVW9s— WWE (@WWE) October 10, 2020आपको याद दिला दें कि WWE हैल इन ए सैल 2020 पीपीवी भी अब दूर नहीं है और ड्राफ्ट के बाद अगले पीपीवी के स्टोरीलाइन बिल्ड-अप में भी बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। अभी तक मैच कार्ड में केवल 3 मुकाबलों को जोड़ा गया है और खास बात ये है कि तीनों की मुकाबले सैल के अंदर लड़े जाने वाले हैं।ये भी पढ़ें: 3 तरीके जिनसे WWE के दिग्गज रैंडी ऑर्टन से बदला ले सकते हैंड्राफ्ट के कारण अगले कुछ हफ्तों में और भी नए बदलाव सामने आ सकते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम 5 बड़े मैच आपके सामने रख रहे हैं जिन्हें हैल इन ए सैल पीपीवी में शामिल किया जा सकता है।द स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs रॉबर्ट रूड-डॉल्फ जिगलर: WWE Smackdown टैग टीम चैंपियनशिपEXCLUSIVE: @HEELZiggler & @RealRobertRoode live their lives like there's no tomorrow...and now they're looking for @MontezFordWWE, @AngeloDawkins and the #SmackDown #TagTeamTitles on Friday nights!Presented by @Skittles. pic.twitter.com/GICgkVkF3T— WWE Network (@WWENetwork) October 13, 2020रॉ के हालिया एपिसोड में रॉ और स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस ने अपने-अपने टाइटल्स को बदल लिया था। यानी द न्यू डे अब रॉ टैग टीम और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस बन चुके हैं।वैसे तो रूड और जिगलर ने हाल ही में द न्यू डे को उनके रॉ टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज किया था। लेकिन इस स्टोरीलाइन का अब कोई अर्थ नहीं रह गया है, क्योंकि दोनों टीम अलग-अलग ब्रांड्स में चली गई हैं। इसलिए संभव ही हील टीम को द स्ट्रीट प्रॉफिट्स को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने का मौका मिल सकता है।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने हैल इन ए सैल मैचों में अपनी जान की भी परवाह नहीं कीइनके बीच धमाकेदार टैग टीम मैच से WWE हैल इन ए सैल 2020 की शुरुआत करना कोई गलत फैसला तो बिल्कुल भी नहीं है। वैसे भी एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज फोर्ड को अगर खुद को बेहतर चैंपियन साबित करना है तो उनका रूड और जिगलर जैसे अनुभवी सुपरस्टार्स के खिलाफ फ्यूड में शामिल होना बहुत जरूरी है।ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जिन्होंने कभी कोई हैल इन ए सैल मैच नहीं लड़ा