डब्लू डब्लू ई (WWE) के बड़े इवेंट्स में से एक कहे जाने वाले समरस्लैम के 32वें एडिशन का शानदार अंत हुआ। हर साल की तरह इस साल भी समरस्लैम, WWE यूनिवर्स को कई यादगार लम्हें देने में कामयाब रहा। ब्रे वायट के किरदार 'द फीन्ड' के डेब्यू से भी शो में अच्छी खासी खलबली मची। 'द फीन्ड' का पहला शिकार लंबे समय से वायट के दुश्मन रहे फिन बैलर थे।
ये भी पढ़ें: 7 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने विरोधी रैसलर को बहुत भारी नुकसान पहुंचाया
बैकी लिंच ने अपने प्रसिद्ध मूव का इस्तेमाल करते हुए नटालिया को हरा दिया, और वहीं मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस ने लैसनर को हरा दिया।
अब जबकि इवेंट सफ़लतपूर्वक खत्म हो चुका है, ये वक़्त इस बात का आंकलन करने का है कि WWE सुपरस्टार्स का भविष्य किस ओर जाएगा।
आइये आपको बताते हैं उन 5 बड़े सवालों के बारे में जोकि समरस्लैम 2019 के बाद खड़े हो गए हैं।
#5 कौन होगा वायट का अगला शिकार?
समरस्लैम में 'द फीन्ड' ने टोरंटो के क्राउड के सामने एक धमाकेदार एंट्री करते हुए खूब सुर्खियां बटोरी। फिन बैलर, वायट के पहले शिकार थे जिन्हें उन्होंने आसानी से हरा दिया।
ये दोनों सुपरस्टार्स दो साल पहले भी समरस्लैम में आमने सामने थे। उस मैच में द डीमन किंग ने ब्रे वायट को हरा दिया था। लेकिन इस बार फिन बैलर के लिए 'द फीन्ड' को संभाल पाना लगभग नामुमकिन था और उन्हें को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
'द फीन्ड' के इस शानदार डेब्यू के बाद अब कई बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। सवालों की इस फेहरिस्त में सबसे ऊपर है ये सवाल कि 'द फीन्ड' का अगला शिकार कौन होगा। क्या वो अब मिड कार्ड सैगमेंट के रेसलर्स पर धावा बोलेंगे या फिर और किसी बड़े सुपरस्टार को अपना शिकार बनाएंगे?
बहरहाल, एक बात साफ है कि WWE ने ब्रे वायट के लिए कुछ बड़ा और अच्छा सोचा हुआ है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं