रॉ का शानदार समापन हो चुका है। इस शो ने पूरे WWE यूनिवर्स की आँखों में आँसू ला दिए। रॉ एपिसोड में जैसे ही रोमन रेंस ने अपनी घातक बीमारी के बारे में बताया वैसे ही एरिना में मौजू फैंस भावुक हो उठे। बीमरी के चलत रोमन रेंस ने अपना यूनिवर्सल टाइटल छोड़ दिया।
रोमन रेंस के सैगमेंट के बाद सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ ही अब शील्ड के मेंबर बचे थे लेकिन इस हफ्ते द शील्ड टूट गई। पिछले काफी समय से द शील्ड के टूटने की चर्चा चल रही थी और डीन एम्ब्रोज़ ने हील के रूप में बदलकर सैथ रॉलिंस पर अटैक किया और इसी के कारण एक बार फिर द शील्ड टूट गई।
डीन एम्ब्रोज़ ने चोट के बाद जब से वापसी की है तभी से उनके हील बनने के अफवाहें तेजी से चल रही थी और रॉ के एपिसोड में ये अफवाह सच साबित हुई। हालांकि डीन एम्ब्रोज़ के हील बनने की कई वजह हैं और इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं उन 5 चीजों के बारे में आखिर क्यों डीन एम्ब्रोज़ को हील के रूप में बदलना पड़ा।
डीन के हील बनने की संभावना कम थी
इस हफ्ते हुए मंडे नाइट रॉ के शो में जब रोमन रेंस ने सबसे पहले एंट्री की और अपनी बीमारी के बारे में बताया तो इस बात की संभावना काफी कम थी कि डीन एम्ब्रोज़ शायद हील के रूप में बदले। रोमन रेंस के सेगमेंट के बाद पूरा WWE यूनिवर्स भावुक था वहीं द शील्ड के मेंबर सैथ रॉलिंस और डीन भी काफी भावुक नज़र आए।
फैंस को लग रहा था कि रोमन रेंस के जाने के बाद शायद शील्ड नहीं टूटेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। WWE ने सभी को एक बार फिर हैरान कर दिया। डीन एम्ब्रोज़ ने हील बनकर सैथ रॉलिंस पर अटैक किया और द शील्ड एक बार फिर टूट गई।
रॉ में रोमन रेंस की खाली जगह को भरने के लिए
रोमन रेंस ल्यूकीमिया बीमारी से पीड़ित है जो कि एक तरह का ब्लड कैंसर होता है। इस बीमारी के बाद रोमन रेंस फिलहाल कुछ समय तक WWE से दूर रहेंगे। रोमन रेंस के जाने से रॉ को उनकी कमी जरूर खलने वाली है। यह कहना गलत नहीं होगा कि रोमन रेंस के बिना रॉ अधूरा है।
रोमन रेंस के जाने के बाद WWE के पास उनकी जगह भरने के लिए कोई विकल्प मौजूद नहीं है। वर्तमान समय में डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस ही टॉप के दो सुपरस्टार्स हैं जो रोमन रेंस की कमी को थोड़ा पूरा कर सकते हैं।
ऐसे में WWE ने बिना देरी करते हुए डीन एम्ब्रोज़ को हील के रूप में बदलने का और द शील्ड को तोड़ने का फैसला किया। पिछली बार जब द शील्ड अलग हुई थी तब सैथ रॉलिंस हील के रूप में बदले थे और इस बार डीन एम्ब्रोज़ हील के रूप में बदल गए।
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को आगे बढ़ाने के लिए
सैथ रॉलिंस ने 19 अगस्त 2018 को हुए समरस्लैम में डॉल्फ ज़िगलर को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया था लेकिन इसके बाद से टाइटल पूरी तरह से साइडलाइन हो गया। सैथ रॉलिंस का रोस्टर पर ज्यादातर समय द शील्ड के साथ बीतता था ऐसे में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का महत्व कम हो रहा था।
अब जब द शील्ड टूट गई है तो जाहिर सी बात है कि सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ सिंगल्स परफॉर्मेर के रूप में नज़र आएंगे। ऐसे में सबसे ज्यादा फायदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को होगा। इससे ना केवल हमें टाइटल के लिए मुकाबले देखने को मिलेंगे बल्कि हमें नया इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नया चैंपियन देखने को मिल सकता है।
हमारे ख्याल डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए शानदार मुकाबला हो सकता है। फिलहाल अब सबकी नज़रे इनकी भविष्य में होने वाली फिउड पर टिकी हैं।
पिछले काफी हफ्तों से इस स्टोरीलाइन का बिल्डप किया जा रहा था
पिछले कई हफ्तों से WWE में डीन एम्ब्रोज़ के हील बनने की अफवाहे चल रही थी। WWE भी पिछले कुछ हफ्तों से डीन एम्ब्रोज़ के हील बनने की स्टोरीलाइन बिल्डप कर रहा था और कई हफ्तों के बाद आखिरकार इस हफ्ते के रॉ के एपिसोड में डीन एम्ब्रोज़ हील के रूप में बदल गए।
इससे पहले हुए रॉ के एक एपिसोड में रोमन रेंस ने गलती से डीन एम्ब्रोज़ को सुपरमैन पंच मार दिया था जिसके बाद इस बात की अफवाहे और तेजी से चलने लगी थी कि डीन एम्ब्रोज़ जल्द ही हील के रूप में बदल सकते हैं।
WWE को शायद इस बात का एहसास हो गया था कि डीन एम्ब्रोज़ हील के रूप में WWE यूनिवर्स का ध्यान अपनी ओर खीचेंगे। ऐसे में WWE ने बिना मौका गंवाए डीन एम्ब्रोज़ को हील के रूप में बदलने का फैसला किया।
डीन एम्ब्रोज़ कभी भी सॉलिड हील के रूप में नहीं रहे
डीन एम्ब्रोज़ जब WWE में द शील्ड के मेंबर के रूप में आए थे तब वह एक हील थे। लेकिन उसके बाद उनके कैरेक्टर में बदलाव देखने को मिले जिसे फैंस ने काफी पसंद किया। इस हफ्ते हुए रॉ में डीन एम्ब्रोज़ ने आखिरकार सैथ रॉलिंस पर अटैक किया और हील टर्न ले लिया।
हालांकि इससे पहले कभी भी हील के रूप में डीन एम्ब्रोज़ का सफर कुछ खास नहीं रहा। ऐसे में WWE को चाहिए था कि वह डीन एम्ब्रोज़ को एक सॉलिड हील के रूप में सामने लाए। हमारे ख्याल से WWE ने बड़े ही शानदार तरीके से डीन एम्ब्रोज़ को हील के रूप में बदला है। हम उम्मीद करते हैं हील के रूप में डीन का सफर शानदार रहे।
वहीं जाते जाते हम उम्मीद करते हैं कि रोमन रेंस जल्द ही ठीक होकर WWE में वापसी करें। एक फैन होने के नाते हमें उनकी वापसी का इंतजार रहेगा।
लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें