डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार कोफी किंग्सटन वर्तमान में WWE चैंपियन हैं। रेसलमेनिया 35 में जीत के बाद से लेकर अब तक चैंपियनशिप उनके पास है। साथ ही उन्होंने सभी विरोधी रेसलर्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड किया है । WWE में उन्हें चैंपियन रहते हुए लगभग 90 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है। अधिकतर फैंस को विश्वास था कि वह ऐसा करने में कामयाब होंगे।
WWE ने कोफी को हर लाइव एपिसोड और पीपीवी में एक मजबूत, फाइटिंग चैंपियन के रूप में दिखाया है। जो हर बार अपने खिताब को डिफेंड करने में कामयाब हो जाता है। ऐसा उन्होंने WWE के कई बड़े सुपरस्टार जैसे डेनियल ब्रायन, सैमी जेन, एजे स्टाइल्स, डॉल्फ जिगलर और समोआ जो को हराकर साबित किया है।
यह भी पढ़े: ब्रेट हार्ट का Raw रीयूनियन से गायब होने का कारण सामने आया
रेसलमेनिया 35 के बाद कोफी को अब तक की सबसे बड़ी चुनौती जो सुपरस्टार दे रहा वह रैंडी ऑर्टन है। इन दोनों सुपरस्टार के बीच 2009 के दौरान भी कई जबरदस्त मैच हो चुके हैं लेकिन एक मैच के दौरान कोफी अपने मूव को सही से नहीं कर पाए और रैंडी ने इसकी शिकायत बैकस्टेज कर दी। इसके बाद कोफी के पुश को WWE ने रोक दिया था।
WWE ने इन सभी को मिलाकर फैंस को अच्छी स्टोरीलाइन दी है। इन सभी को देखते हुए लग रहा की कोफी समरस्लैम के अंदर होने वाले मैच को जीत लेंगे। ।
#5 रैंडी इस चैंपियनशिप को कई बार जीत चुके हैं
रैंडी ऑर्टन ने अब तक अपने रेसलिंग करियर के दौरान 13 बार WWE चैंपियनशिप को जीत चुके हैं। कई बार इस बात पर विश्वास करना कठिन होता है कि उन्होंने इतनी बार इस टाइटल को अपने पास रखा। जब उस समय WWE में कई बड़े रेसलर मौजूद थे। इन बड़े रेसलर को हरा उन्होंने यह टाइटल जीते।
यह भी पढ़े: WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर की 12 अनदेखी तस्वीरें, देखकर आप भी चौंक जाएंगे
रैंडी को ट्रिपल एच के करीब पहुँचने के लिए केवल एक चैंपियनशिप मैच को जीतना है। जॉन सीना के करीब पहुँचने के लिए उन्हें केवल 3 और टाइटल मैच जीतने हैं। लेकिन फिर भी फैंस उन्हें इनके लेवल का नहीं देखते हैं। WWE रैंडी के रिटायर होने से पहले एक बार जरुर चैंपियन बनाएगी। फिर भी WWE को उन्हें रिक फ्लेयर और जॉन सीना की बराबरी नहीं करवानी चाहिए।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 स्टोरीलाइन का कोई मतलब नहीं है
सभी रेसलिंग फैंस इस स्टोरीलाइन के साथ काफी जुड़ चुके हैं। फैंस को इन दोनों के बीच की स्टोरीलाइन बहुत पसंद आ रही है। क्योंकि रैंडी ऑर्टन ने व्यक्तिगत रूप से उनके पुश को रोकने के लिए WWE को कहा था। इसके बाद WWE ने रैंडी की इस बात को मान लिया और कोफी के पुश को रोक दिया गया।
यह भी पढ़े: WWE SummerSlam में होगा केविन ओवेंस बनाम शेन मैकमैहन का मैच
इस समय WWE के पास रैंडी और कोफी के बीच होने वाले समरस्लैम मैच के लिए वह सबकुछ है जो किसी मैच के लिए होना चाहिए। इस मैच के लिए इनके पास एक बढ़िया स्टोरीलाइन है और दो काबिल रेसलर जो इस मैच को एक नए लेवल पर ले जाने में पूरी तरह काबिल है।
इस मैच को रैंडी द्वारा जीतने का कोई सैंस नहीं बनता है। अगर कोफी इस मैच को जीत जाए तो वह WWE और रैंडी को दिखा देंगे की उनके पुश को रोकना इनकी सबसे बड़ी गलती थी।
#3 कोफी किंग्सटन के टाइटल रन को कामयाब बनाना
कोफी किंग्सटन का टाइटल के साथ रन अन्य कुछ रेसलर की तुलना में बढ़िया रहा है। बहुत से लोगों ने इसकी उम्मीद नहीं की थी। लेकिन कुछ लोग उनके इस टाइटल रन खुश नहीं पर यह लोग हर किसी के साथ ऐसा ही करते हैं। WWE फैंस कोफी का टाइटल रन पसंद आ रहा है।
यह भी पढ़े: WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर की 12 अनदेखी तस्वीरें, देखकर आप भी चौंक जाएंगे
कोफी ने अपने टाइटल रन में डेनियल, जिगलर, समोआ जो और एजे स्टाइल्स को हराया है। कोफी के करियर को नई ऊँचाई पर पहुंचाने और बेबीफेस के रूप में उनके करियर को कामयाब बनाने के लिए समरस्लैम के अंदर होने वाले मैच में उनकी जीत जरुरी है। यह जीत उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
समरस्लैम जैसे बड़े इवेंट में कोफी द्वारा रैंडी को हराने से कोफी के टाइटल रन को बहुत से फैंस पसंद करेंगे। इस बात को फैंस कई साल तक याद रखेंगे। WWE को अब कोफी पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।
#2 बहुत अधिक फैंस का सपोर्ट
कोफी किंग्सटन ने इस साल WWE के टॉप तक पहुँचने के लिए बहुत मेहनत की है। कोफी को यहाँ तक लाने में उनके फैंस का बड़ा हाथ है। फैंस ने उन्हें हर सप्ताह बहुत सपोर्ट किया ताकि WWE उन्हें वह पुश दे सके जिसके वह हक़दार है। टाइटल जीतने के बाद से हर हफ्ते उनके फैंस की संख्या बढ़ रही है।
यह भी पढ़े: US चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ ने बड़े टूर्नामेंट में जीता अपना पहला मैच
समरस्लैम में अगर रैंडी, कोफी को हरा दे और चैंपियनशिप को जीत ले तो उनको और WWE को फैंस द्वारा काफी आलोचना का सामना करना होगा। WWE हमेशा हील सुपरस्टार को सपोर्ट करती है लेकिन रैंडी के साथ अभी ऐसा करना सही नहीं है।
इस साल की शुरुआत से WWE फैंस की बात को लगातार सुन रही है। यह सब हमें उनकी स्टोरीलाइन और मैच को देख कर पता चल रहा है और वह फैंस को निराश नहीं करना चाहती है।
#1 कोफी के काम से विंस बहुत खुश
WWE में विंस मैकमेहन जब भी टीवी पर आकर किसी सुपरस्टार का सपोर्ट या विरोध करते हैं तो इस बात की पक्की गारंटी है कि वह उस सुपरस्टार के लिए कुछ बड़ा सोच रहे हैं। इस साल की शुरुआत में ऐसा ही कोफी के साथ भी हुआ और उन्हें रेसलमेनिया 35 में बड़ी जीत मिली।
विंस को अगर कोफी का टाइटल रन पसंद नहीं आया होता तो अब तक वह टाइटल को हार चुके होते। लेकिन विंस कोफी के वर्तमान काम से बहुत खुश है। इसलिए उन्होंने कोफी को बहुत मजबूत स्टोरीलाइन दी है ताकि वह इस टाइटल को अपने पास अधिक समय तक रख सके।
कोफी ने यहाँ तक पहुँचने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है। वह पूरी कोशिश करेंगे की समरस्लैम में रैंडी को हरा दे और अपने टाइटल को डिफेंड करें।