2021 Royal Rumble पीपीवी अब कुछ ही दिन की दूर रह गया है। इसे WWE के साल के सबसे दिलचस्प इवेंट्स में से एक कहा जाता है, क्योंकि Royal Rumble मैच में कब कौन एंट्री लेगा, इस बारे में फैंस को बिल्कुल भी जानकारी नहीं होती।
सुपरस्टार्स Wrestlemania 37 के लिए चैंपियनशिप मैच पाने की हर संभव कोशिश करते नजर आएंगे। पिछले साल ड्रू मैकइंटायर Royal Rumble मैच जीतकर साल के सबसे सफल सुपरस्टार्स में से एक बने। इस बार देखना दिलचस्प होगा कि किसे बड़ा पुश मिलता है।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों डेनियल ब्रायन को WWE Royal Rumble 2021 मैच जीतना चाहिए
पिछले 33 साल से लगातार हो रहे इस इवेंट में कई रिकॉर्ड बने और सुपरस्टार्स ने Royal Rumble से जुड़ी कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम की हैं। फैंस को सबसे ज्यादा एलिमिनेशन, सबसे ज्यादा जीत जैसे रिकॉर्ड टूटते हुए देखने को मिले हैं।
लेकिन अभी भी कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं जो टूटने की कगार पर हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं ऐसे 5 Royal Rumble रिकॉर्ड्स के बारे में जो इस साल टूट सकते हैं।
ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble में हुई 5 चीजें जो आपको चौंका सकती हैं
WWE विमेंस Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन का रिकॉर्ड
साल 2018 में WWE की विमेंस सुपरस्टार्स को अपना अलग Royal Rumble मैच मिला। Royal Rumble 2018 के विमेंस मैच में मिशेल मैककूल ने 5 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया।
लेकिन 2020 में मिशेल के इस रिकॉर्ड को बियांका ब्लेयर ने 8 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर ध्वस्त कर दिया था। इस बीच शायना बैज़लर ने भी इतने ही सुपरस्टार्स को टॉप रोप के ऊपर से रिंग से बाहर का रास्ता दिखाया।
ये भी पढ़ें: 7 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने सबसे ज्यादा Royal Rumble मैच जीते हैं
इस बार भी WWE रोस्टर में ऐसे कई बड़े नाम शामिल हैं जो विमेंस मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन के रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकती हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
मेंस Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन का रिकॉर्ड
पिछले साल आधे Royal Rumble मैच में ब्रॉक लैसनर का वर्चस्व कायम रहा। जब तक ड्रू मैकइंटायर ने एंट्री लेकर उन्हें एलिमिनेट किया, तब तक द बीस्ट 13 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर चुके थे।
इस बार भी कई बड़े नामी रेसलर्स मैच में भाग ले रहे हैं, इसलिए अगर लैसनर के बड़े रिकॉर्ड की कोई बराबरी या उसे तोड़ देता है तो वो कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।
कौन होगी विमेंस आयरन विमेन?
हर एक Royal Rumble मैच में एक ऐसा सुपरस्टार होता है जो सबसे लंबे समय तक रिंग में डटा रहता है। साल 2018 में साशा बैंक्स ने विमेंस मैच में 54 मिनट और 46 सेकंड तक रिंग में डटे रहने का रिकॉर्ड बनाया था।
वहीं 2019 में नटालिया ने रिंग में 56 मिनट और 1 सेकंड बिताकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। क्या इस बार कोई अन्य सुपरस्टार इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएगा।
Royal Rumble आयरन मैन
साल 2006 में रे मिस्टीरियो ने 1 घंटा 2 मिनट और 12 सेकंड रिंग में बिताकर सबसे लंबे समय तक Royal Rumble मैच में बने रहने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
मौजूदा WWE रोस्टर में ऐसे कई नाम शामिल हैं जो इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। इनमें डेनियल ब्रायन का नाम भी शामिल है जिन्होंने Greatest Royal Rumble में 1 घंटे से ज्यादा समय बिताया था।
Royal Rumble मैच में सबसे कम समय बिताने का रिकॉर्ड
Royal Rumble मैच में सबसे कम समय बिताने के रिकॉर्ड को कोई अपने नाम नहीं करना चाहेगा। लेकिन ऐसे कई सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्हें एंट्री के कुछ ही सेकेंडों बाद टॉप रिंग के ऊपर से एलिमिनेट कर दिया गया था।
ये रिकॉर्ड सैंटिनो मारेला के नाम है जिन्हें 2009 में केन ने एंट्री के 1.9 सेकंड बाद ही एलिमिनेट कर दिया था।