साल में एक बार होने वाले WWE Royal Rumble पीपीवी में हर साल नए रिकॉर्ड बनते और टूटते रहे हैं। मेंस और विमेंस Royal Rumble मैचों में WWE सुपरस्टार्स कई बड़े रिकॉर्ड और बड़ी उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं। सबसे ज्यादा एलिमिनेशन से लेकर मैच में सबसे ज्यादा समय रिंग में बिताने जैसे रिकॉर्ड्स पर फैंस की नजरें बनी रहती हैं।Royal Rumble मैचों में हर साल दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी देखी जाती है और इस साल ऐज (Edge), केन (Kane), विक्टोरिया (Victoria) और टॉरी विल्सन (Torrie Wilson) जैसे बड़े सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिली। इसी बीच साल 2021 के WWE के पहले पीपीवी में कई बड़े कीर्तिमान भी बने हैं।ये भी पढ़ें: 5 बूढ़े WWE सुपरस्टार्स जो Royal Rumble मैच जीत चुके हैंRoyal Rumble मैचों में देखे गए एक्शन को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में आपको बताएंगे, जो WWE Royal Rumble 2021 पीपीवी में बने हैं।ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार जो Royal Rumble 2021 में फ्लॉप रहे और 4 जिन्होंने प्रभावित कियाWWE विमेंस Royal Rumble मैचों में कुल एलिमिनेशन का रिकॉर्ड.@QoSBaszler is the first Woman Superstar to eliminate 10 Superstars in #RoyalRumble matches.The second to do it is @MsCharlotteWWE. Both reached double digits within minutes of each other in tonight's match.— WWE Stats & Info (@WWEStats) February 1, 2021शायना बैज़लर और बियांका ब्लेयर ने पिछले साल विमेंस Royal Rumble मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 8-8 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था और इस साल भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहा। इस साल सबसे ज्यादा(7) एलिमिनेशन करने के मामले में रिया रिप्ली टॉप पर रहीं और 6 एलिमिनेशंस के साथ दूसरा स्थान बैज़लर को मिला।अब विमेंस Royal Rumble मैचों के इतिहास में सबसे ज्यादा सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने के मामले में बैज़लर 14 एलिमिनेशंस के साथ टॉप पर पहुंच गई हैं। दूसरी ओर 2021 विमेंस Royal Rumble विनर ब्लेयर 12 एलिमिनेशंस के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।आपको याद दिला दें कि WWE के साल 2021 के पहले पीपीवी में बैज़लर ने नाया जैक्स के साथ मिलकर शार्लेट और असुका को हराया और नई WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन बनीं। जैक्स सबसे ज्यादा सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने की लिस्ट में 11 एलिमिनेशंस के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों ऐज ने Royal Rumble मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज कीWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।