साल में एक बार होने वाले WWE Royal Rumble पीपीवी में हर साल नए रिकॉर्ड बनते और टूटते रहे हैं। मेंस और विमेंस Royal Rumble मैचों में WWE सुपरस्टार्स कई बड़े रिकॉर्ड और बड़ी उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं। सबसे ज्यादा एलिमिनेशन से लेकर मैच में सबसे ज्यादा समय रिंग में बिताने जैसे रिकॉर्ड्स पर फैंस की नजरें बनी रहती हैं।
Royal Rumble मैचों में हर साल दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी देखी जाती है और इस साल ऐज (Edge), केन (Kane), विक्टोरिया (Victoria) और टॉरी विल्सन (Torrie Wilson) जैसे बड़े सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिली। इसी बीच साल 2021 के WWE के पहले पीपीवी में कई बड़े कीर्तिमान भी बने हैं।
ये भी पढ़ें: 5 बूढ़े WWE सुपरस्टार्स जो Royal Rumble मैच जीत चुके हैं
Royal Rumble मैचों में देखे गए एक्शन को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में आपको बताएंगे, जो WWE Royal Rumble 2021 पीपीवी में बने हैं।
ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार जो Royal Rumble 2021 में फ्लॉप रहे और 4 जिन्होंने प्रभावित किया
WWE विमेंस Royal Rumble मैचों में कुल एलिमिनेशन का रिकॉर्ड
शायना बैज़लर और बियांका ब्लेयर ने पिछले साल विमेंस Royal Rumble मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 8-8 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था और इस साल भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहा। इस साल सबसे ज्यादा(7) एलिमिनेशन करने के मामले में रिया रिप्ली टॉप पर रहीं और 6 एलिमिनेशंस के साथ दूसरा स्थान बैज़लर को मिला।
अब विमेंस Royal Rumble मैचों के इतिहास में सबसे ज्यादा सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने के मामले में बैज़लर 14 एलिमिनेशंस के साथ टॉप पर पहुंच गई हैं। दूसरी ओर 2021 विमेंस Royal Rumble विनर ब्लेयर 12 एलिमिनेशंस के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।
आपको याद दिला दें कि WWE के साल 2021 के पहले पीपीवी में बैज़लर ने नाया जैक्स के साथ मिलकर शार्लेट और असुका को हराया और नई WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन बनीं। जैक्स सबसे ज्यादा सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने की लिस्ट में 11 एलिमिनेशंस के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों ऐज ने Royal Rumble मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज की
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
विमेंस Royal Rumble मैच में सबसे लंबे समय तक रिंग में डटे रहने का रिकॉर्ड
एक विमेंस Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा समय तक रिंग में डटे रहने का रिकॉर्ड इससे पहले नटालिया के नाम था, जो 2019 में 56 मिनट 01 सेकंड तक रिंग में बनी रही थीं। लेकिन 2021 में ब्लेयर ने 56 मिनट 49 सेकंड रिंग में बिताकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है।
दूसरी ओर सभी Royal Rumble मैचों में बिताए गए समय को देखा जाए तो ये रिकॉर्ड अब शार्लेट के नाम है। द क्वीन ने अभी तक 3 WWE Royal Rumble मैचों में परफॉर्म किया है, जिनमें उन्होंने कुल मिलाकर 1:51:05 घंटे का समय रिंग में बिताया है।
डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो एक ही Royal Rumble मैच का हिस्सा बने
WWE Royal Rumble 2021 में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने नंबर-21 पर एंट्री लेकर अपना Royal Rumble डेब्यू किया। उनके कुछ ही मिनट बाद उनके पिता रे मिस्टीरियो भी रिंग में उतरे। इस बीच डॉमिनिक ने किंग कॉर्बिन को एलिमिनेट कर अपना बदला भी पूरा किया।
इससे पहले नटालिया-जिम नीडहार्ट, द उसोज़-रिकिशी जैसी पारिवारिक जोड़ियां WWE रिंग में उतर चुकी हैं। डॉमिनिक और उनके पिता के एक ही Royal Rumble मैच का हिस्सा बनने से वो इस लिस्ट से जुड़ने वाली सबसे नई जोड़ी बन गई है।
असुका की अनोखी अनडिफेटेड स्ट्रीक का अंत हुआ
WWE Royal Rumble 2021 में शार्लेट-असुका को नाया जैक्स-शायना बैज़लर की टीम के खिलाफ WWE विमेंस टैग टीम टाइटल्स को डिफेंड करना था। मैच में शार्लेट के पिता रिक फ्लेयर और लेसी इवांस की जोड़ी डिफेंडिग चैंपियंस की हार का कारण बनी।
आपको याद दिला दें कि इससे पहले नाया और बैज़लर को एक टीम के तौर पर केवल 3 मैचों में हार मिली थी। उन्हें हराने वाली टीमों में हमेशा असुका शामिल रहीं। लेकिन Raw विमेंस चैंपियन की इस अनडिफेटेड स्ट्रीक का आखिरकार Royal Rumble में अंत हुआ।
ऐज पूरे 11 साल बाद बने दूसरी बार Royal Rumble विनर
WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज ने Royal Rumble मैच में पहले स्थान पर एंट्री ली और अन्य 29 सुपरस्टार्स की चुनौती से पार पाते हुए अपने करियर में दूसरी बार Royal Rumble मैच के विजेता बने। इससे पहले साल 2010 में ऐज ने पहली बार इस मैच में जीत दर्ज की थी।
खास बात ये रही कि 2021 में भी 31 जनवरी और 2010 में भी उन्होंने 31 जनवरी के दिन ही Royal Rumble मैच जीता था। इसके अलावा उन्होंने मैच में 58 मिनट 38 सेकंड का समय रिंग में बिताया और अंत में रैंडी ऑर्टन को एलिमिनेट कर विजेता बने।