रोमन रेंस के रेसलमेनिया 36 में मैच न लड़ने की अफवाह थी और कुछ ऐसा ही हुआ जहां डब्लू डब्लू ई(WWE) ने रेसलमेनिया में हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच द बिग डॉग की जगह ब्रॉन स्ट्रोमैन को शामिल करने का फैसला किया और इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन, गोल्डबर्ग को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बने।
रोमन ने कोरोना वायरस के कारण इस मैच से हटने का फैसला किया था क्योंकि वह इतिहास में ल्यूकीमिया जैसी खतरनाक बीमारी से ग्रसित रहे हैं और इस कारण कोरोना वायरस उन्हें काफी नुकसान पहुंचा सकता था।
यह भी पढ़े: ब्रॉन स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल चैंपियन बनाने के 5 परिणाम जो WWE में देखने को मिल सकते हैं
ऐसा लग रह है कि रोमन अब इस महामारी के खत्म होने के बाद ही रिंग में लड़ते हुए नजर आएंगे और इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि रोमन रेंस के वापसी के बाद WWE में देखने को मिल सकती है।
#5 समरस्लैम में गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच
हालांकि, यह ड्रीम मैच रेसलमेनिया 36 में होने जा रहा था और संभावना थी कि रोमन यह जीतकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बनते लेकिन रोमन ने इस मैच से अपना नाम वापस ले लिया है। WWE का अगला बड़ा पीपीवी समरस्लैम में होने जा रहा है और संभावना है कि इस पीपीवी में रोमन को एक बार फिर गोल्डबर्ग के खिलाफ ड्रीम मैच लड़ने को मिल सकता है।
जैसा कि आप जानते हैं कि इस साल रेसलमेनिया परफॉर्मेंस सेंटर में संपन्न हुआ और इस साल रेसलमेनिया को उतनी लोकप्रियता नहीं मिली जितनी इस पीपीवी को लोकप्रियता मिलनी चाहिए थी। संभावना है कि समरस्लैम तक सब कुछ सामान्य हो जाएगा और यह बात तो पक्की है कि इस साल समरस्लैम को रेसलमेनिया से ज्यादा लोकप्रियता मिलेगी। इसलिए इस पीपीवी में रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग का मैच कराना सही रहेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं