WWE Draft 2021 भी अब बीती बात हो चली है, जिसमें कई बड़े सुपरस्टार्स का ब्रांड बदलते देखा गया। ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre), शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair), ऐज (Edge) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) समेत कई अन्य सुपरस्टार्स को दूसरे ब्रांड में भेजने का फैसला काफी चौंकाने वाला रहा।इसी ड्राफ्ट में रोमन रेंस (Roman Reigns), बिग ई (Big e), द उसोज और साशा बैंक्स (Sasha Banks) समेत कई अन्य रेसलर्स अपने पहले वाले ब्रांड में ही बने रहेंगे। इस बीच कई NXT सुपरस्टार्स को मेन रोस्टर में बुलाया गया है, वहीं एक दिग्गज सुपरस्टार को फ्री एजेंट बना दिया गया है, जो अपनी मर्जी से किसी भी ब्रांड में जा सकता है।ड्राफ्ट के दोनों दिन काफी चौंकाने वाली चीज देखने को मिलीं और असल में ये ड्राफ्ट WWE Crown Jewel पीपीवी के बाद अमल में लाया जाएगा। इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़ी बातों के बारे में आपको बताएंगे जो हमें WWE Draft 2021 में पता चली हैं।रोमन रेंस और बैकी लिंच WWE ड्राफ्ट में पहले पिक बनेRoman Reigns@WWERomanReignsI am the one. #AcknowledgeMe #WWEDraft8:04 AM · Oct 2, 2021179172084I am the one. #AcknowledgeMe #WWEDraft https://t.co/BP4jQDJ86yरोमन रेंस और बैकी लिंच मौजूदा समय में WWE में अपने-अपने डिवीजन के मुख्य सुपरस्टार्स में से एक हैं। दोनों की जबरदस्त स्टार पावर पिछले कई सालों से विंस मैकमैहन के प्रोमोशन के लिए फायदे का सौदा साबित होती आई है। शायद यही कारण रहा कि रेंस और बैकी को ड्राफ्ट 2021 में क्रमशः पहले और दूसरे दिन पहले पिक के रूप में चुना गया।WWE@WWEBREAKING: #SmackDown Women's Champion @BeckyLynchWWE just broke the news that #BigTimeBecks has been DRAFTED to #WWERaw!5:36 AM · Oct 5, 20214125725BREAKING: #SmackDown Women's Champion @BeckyLynchWWE just broke the news that #BigTimeBecks has been DRAFTED to #WWERaw! https://t.co/5AkY3FVH5Rपहले दिन ड्राफ्ट की शुरुआत मौजूदा WWE यूनिवर्सल चैंपियन के SmackDown में बने रहने के साथ हुई। वहीं दूसरे दिन का पहला पिक मौजूदा SmackDown विमेंस चैंपियन बैकी रहीं, जिन्हें अब Raw में भेज दिया गया है। आपको याद दिला दें कि बैकी इससे पहले ड्राफ्ट 2019 में पहला पिक बन चुकी हैं, लेकिन रोमन इससे पहले कभी ड्राफ्ट का पहला पिक नहीं रहे थे।