WWE द्वारा इस सप्ताह आयोजित स्मैकडाउन ब्रांड का एपिसोड बहुत अच्छा था। इस एपिसोड के अंदर फैंस को नई स्टोरीलाइन का बिल्डअप देखने को मिला और अब कंपनी की नजर अगले महीने होने वाले पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स 2020 पर है। इस सप्ताह आयोजित हुए स्मैकडाउन ब्रांड के एपिसोड में मैट रिडल और एजे स्टाइल्स के बीच मैच देखने को मिला था।सभी फैंस को चौंकाते हुए मैट रिडल ने इस मैच के अंदर जीत हासिल की और कंपनी मैट रिडल को पिछले कुछ महीनों से बहुत ज्यादा पुश दे रही है। इसके साथ ही इस सप्ताह के स्मैकडाउन के एपिसोड में ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच एक बार फिर नई फ्यूड की शुरुआत की गई। ब्रे वायट का नया गिमिक बहुत अच्छा है और इस वजह से अगर इन दोनों रेसलर्स के बीच आने वाले समय में कोई अच्छा मैच बुक किया जाता है तो वह फैंस को बहुत पसंद आएगा।इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़ी स्टोरीज के बारे में बात करेंगे जो इस सप्ताह हमें स्मैकडाउन ब्रांड के एपिसोड में देखने को मिली।5- WWE सुपरस्टार सिजेरो और नाकामुरा का न्यू डे टैग टीम पर अटैक😮 😮 😮 😮#SmackDown @WWECesaro @ShinsukeN pic.twitter.com/deQzmBFaMn— WWE (@WWE) June 20, 2020इस सप्ताह आयोजित हुए स्मैकडाउन ब्रांड के एपिसोड में न्यू डे और लूचा हाउस पार्टी टैग टीम के बीच मैच देखने को मिला। इस मैच में न्यू डे ने जीत हासिल की और इस मैच के दौरान साशा बैंक्स और बेली कमेंट्री टीम का हिस्सा थी। मैच के बाद सिजेरो और नाकामुरा ने न्यू डे टैग टीम पर अटैक कर दिया था। इसके बाद इन दोनों हील रेसलर्स ने टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच की मांग की।ये भी पढ़ें: WWE इतिहास के 5 सबसे लंबे सुपरस्टार्स"We are sick and tired of being overlooked!!" #SmackDown @WWECesaro @ShinsukeN pic.twitter.com/vPsOpBQeIX— WWE (@WWE) June 20, 20204- WWE सुपरस्टार मैट रिडल ने एजे स्टाइल्स को हराया.@SuperKingofBros just pinned @AJStylesOrg!#SmackDown pic.twitter.com/eB0JZeo1jp— WWE (@WWE) June 20, 2020WWE सुपरस्टार मैट रिडल ने कुछ समय पहले ही स्मैकडाउन ब्रांड में डेब्यू किया है। इस सप्ताह आयोजित हुए स्मैकडाउन ब्रांड के एपिसोड मैट रिडल और एजे स्टाइल्स के बीच एक शानदार देखने को मिला। इस मैच में सभी फैंस को चौंकाते हुए WWE सुपरस्टार मैट रिडल ने जीत हासिल की थी और इन्होंने NXT ब्रांड में भी बहुत अच्छा काम किया था। इस वजह से इन्हें ब्लू ब्रांड में भी बड़ा पुश जरुर दिया जाएगा।NEXT WEEK on #SmackDown!!#ICTitle @AJStylesOrg @DrewGulak pic.twitter.com/1cmxckVJLE— WWE (@WWE) June 20, 2020ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं