WWE द्वारा आयोजित रेसलमेनिया 36 बोनयार्ड मैच देखने को मिला था। यह मैच अंडरटेकर(The-Undertaker और एजे स्टाइल्स के बीच हुआ था। इस मैच में द अंडरटेकर ने जीत हासिल की थी। हाल ही में कंपनी ने अपने WWE नेटवर्क पर इस दिग्गज सुपरस्टार से सम्बंधित डॉक्यूमेंट्री रिलीज की है और इस डॉक्यूमेंट्री को सभी फैंस बहुत पसंद कर रहे है। ये भी पढ़ें-'अंडरटेकर ने खुद मुझे फोन करके WWE WrestleMania मैच के लिए बोला था'इस डॉक्यूमेंट्री का नाम द लास्ट राइड है। कुछ दिनों पहले इस डॉक्यूमेंट्री का पहला एपिसोड रिलीज किया गया था। इस डॉक्यूमेंट्री के पहले एपिसोड की तरह दुसरे एपिसोड में भी द अंडरटेकर ने अपने रेसलिंग करियर से सम्बंधित कई मुद्दों पर बात की।इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़ी चीजों के बारें में बात करेंगे जो हमें WWE नेटवर्क पर हाल ही में रिलीज हुई अंडरटेकर: द लास्ट राइड नामक सीरिज के दूसरे एपिसोड में देखने को मिली।WWE सुपरस्टार द अंडरटेकर रेसलमेनिया 33 में अपने प्रदर्शन से निराश थेMy goodness. This hit the feelsThe Undertaker feeling that bad about letting @WWERomanReigns down let that sink in😭 and as always Roman bring his usual respectful and HUMBLE self.Two of the greatest right here. pic.twitter.com/ruZQreOlnS— Sherlene Witt (@sher6670) May 16, 2020रेसलमेनिया 33 में द अंडरटेकर और रोमन रेंस के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में रोमन रेंस ने जीत हासिल की थी। द लास्ट राइड डॉक्यूमेंट्री के दूसरे एपिसोड में द अंडरटेकर ने इस मैच के बारें में बात की और बताया कि वह रोमन रेंस के साथ हुए मैच में अपने प्रदर्शन से नाखुश थे।ये भी पढ़ें-WWE से निकाले गए पूर्व चैंपियन ने फेमस सुपरस्टार के रिलीज पर बधाई दीUndertaker: The Last Ride continues to stake its claim for the title of greatest documentary in the history of professional wrestling with Chapter 2 - Redemption, which will be available to watch on WWE Network this Sunday.📝: @SKProWrestling https://t.co/O6D41ugGb3— Gary Cassidy (@consciousgary) May 15, 2020द अंडरटेकर के अनुसार रोमन रेंस (Roman Reigns) वर्तमान समय में कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार है और वह रेसलमेनिया 33 के मैच को रोमन के करियर के सबसे अच्छे मैच मैच में से एक बनाना चाहते थे लेकिन द अंडरटेकर ऐसा नहीं कर पाए। इसके लिए द अंडरटेकर ने रेसलमेनिया 34 पीपीवी के बैकस्टेज में रोमन से माफी भी मांगी।इस सवाल पर विंस मैकमैहन की आंखों में आंसू आए गएDuring Undertaker: The Last Ride: Chapter 2, Vince McMahon is asked what Undertaker means to him.Vince's eyes immediately fill with tears before he gestures to the cameraman to stop recording and simply says, "Can't do that." pic.twitter.com/wzbd6iFuwi— Gary Cassidy (@consciousgary) May 15, 2020इस बात को सभी रेसलर्स और प्रो रेसलिंग फैंस अच्छे से जानते हैं कि द अंडरटेकर हमेशा WWE और विंस मैकमैहन के प्रति वफादार रहे हैं। मार्क कैलावे ने इस बात को स्वीकार किया है कि विंस उनके लिए न केवल एक बॉस, बल्कि एक अच्छे दोस्त और एक पिता की तरह है।Is the Undertaker Vince McMahon’s greatest creation? #wwe #TheLastRide pic.twitter.com/cwPCkzG75M— World Wrestling Radio (@wwrlive) May 17, 2020द अंडरटेकर की हाल ही रिलीज हुई डॉक्यूमेंट्री के दूसरे एपिसोड में जब विंस से यह पूछा गया कि द अंडरटेकर उनके लिए क्या मायने रखते है तो विंस की आंखों में आंसू आ गए। यह हम सब अच्छे से जानते है कि द अंडरटेकर का गिमिक विंस की सबसे बड़ी रचना है।ये भी पढ़ें-बैकी लिंच को लहूलुहान करने वाली WWE सुपरस्टार ने उनकी प्रेग्नेंसी का भद्दा मजाक बनाया