#4 मैंडी रोज और ओटिस की स्टोरीलाइन का रेसलमेनिया 36 में सुखद अंत
रेसलमेनिया 36 कुछ दिन पहले ही ओटिस और डॉल्फ जिगलर के बीच मैच बुक किया गया था। इस मैच के लिए तैयार की गई स्टोरीलाइन बहुत अच्छी थी और सभी रेसलर्स ने बहुत अच्छा काम किया। ओटिस इस समय स्मैकडाउन ब्रांड के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले सुपरस्टार है और कोई भी फैन इस बात से इंकार नहीं कर सकता है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो कंपनी में द अंडरटेकर की जगह ले सकते हैं
डॉल्फ जिगलर के साथ हुए मैच को मैंडी रोज की मदद से ओटिस ने जीत लिया। इस मैच का अंत बहुत अच्छा हुआ और सभी फैंस को इस मैच का अंत बहुत पसंद आया।
#3 ऐज और रैंडी ऑर्टन के बीच हुए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच का भावुक अंत
रेसलमेनिया 36 पीपीवी में ऐज और रैंडी ऑर्टन के बीच हुआ लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच इस इवेंट का सबसे लम्बा मैच था। यह मैच लगभग 36 मिनट चला और इस मैच को अंत में ऐज ने जीत लिया। इस मैच के लिए तैयार की गई स्टोरीलाइन बहुत अच्छी थी और इस स्टोरीलाइन में रैंडी ऑर्टन ने अपनी हील भूमिका को बहुत अच्छे से निभाया।
यह भी पढ़ें : 5 कारण क्यों ब्रॉन स्ट्रोमैन ने WrestleMania 36 में गोल्डबर्ग के खिलाफ रोमन रेंस की जगह ली
मैच के अंत में ऐज ने ऑर्टन को सबमिशन में पकड़ लिया और इसके बाद जब रेफरी काउंट कर रहा था तो उन्होंने उसे रोक दिया। इसके बाद उन्होंने ऑर्टन की गर्दन पर चेयर से अटैक कर दिया और मैच जीत लिया। इसके बाद फैंस को यहाँ भावुक पल देखने को मिला जब ऐज ने अपने दोस्त को इस हालत में देखा और ऑर्टन को रोना आ गया। इसके बाद उन्होंने निचे लेटे हुए ऑर्टन को गले लगाया।