कुछ दिन पहले WWE ने अंडरटेकर(The-Undertaker) से सम्बंधित द लास्ट राइड नामक डॉक्यूमेंट्री रिलीज की है। इस डॉक्यूमेंट्री का नाम द लास्ट राइड है। WWE नेटवर्क पर रिलीज की गई इस डॉक्यूमेंट्री में द अंडरटेकर ने अपने रेसलिंग करियर के बारे में बात की है। यह डॉक्यूमेंट्री सभी फैंस को बहुत पसंद आ रही है। हाल ही में कंपनी ने इस डॉक्यूमेंट्री का तीसरा एपिसोड रिलीज किया है।ये भी पढ़ें- WWE दिग्गज ट्रिपल एच से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जिन पर फैंस को विश्वास नहीं होगाइस आर्टिकल में हम उन 5 बड़ी चीजों के बारे में बात करेंगे जो हमें WWE नेटवर्क पर हाल ही में रिलीज हुई अंडरटेकर: द लास्ट राइड नामक सीरिज के तीसरे एपिसोड में देखने को मिली।WWE सुपरस्टार जॉन सीना के साथ रेसलमेनिया मैचA great picture of John Cena and Undertaker after their match at WrestleMania 34. #TheLastRide pic.twitter.com/j6dTHdUBWi— Fightful Wrestling (@FightfulWrestle) May 18, 2020रेसलमेनिया 34 में जॉन सीना और द अंडरटेकर के बीच मैच देखने को मिला था। इस सिंगल मैच में द अंडरटेकर ने बहुत कम समय में ही जॉन सीना को हरा दिया था। यह ड्रीम मैच अधिकतर फैंस को पसंद नहीं आया क्योंकि यह बहुत ही छोटा मैच था लेकिन इस मैच की मदद से द अंडरटेकर एक बार फिर फैंस के बीच लोकप्रिय हो गए थे। रेसलमेनिया 33 में रोमन रेंस ने द अंडरटेकर को हरा दिया था और इस वजह से द अंडरटेकर का जॉन सीना के साथ हुए मैच में जीतना बहुत ज्यादा जरूरी था।यह भी पढ़े: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके मैनेजर पॉल हेमन बन सकते हैं Watching the #Undertaker #lastride #wwe @StephMcMahon @JohnCena @undertaker pic.twitter.com/bDq5ITxm0r— Bell chrissy (@Bellchrissy1) May 24, 2020ट्रिपल एच को रिलेशनशिप को लेकर बड़ी सलाह दी थीFour years of back-to-back #WrestleMania matches between @ShawnMichaels, @undertaker, and myself ended with one of the most special moments of my career. See it tonight only on @WWENetwork. #TheLastRide https://t.co/nrqKQEz8SO— Triple H (@TripleH) May 24, 2020WWE द्वारा रिलीज की गई इस डॉक्यूमेंट्री से अभी तक यह बात पता चली है कि द अंडरटेकर और ट्रिपल एच बहुत अच्छे दोस्त है। इस डॉक्यूमेंट्री के पिछले एपिसोड में ट्रिपल एच ने अंडरटेकर का आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद की थी। जब ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन एक-दूसरे को डेट कर रहे थे तब बैकस्टेज में मौजूद बहुत लोगों को यह बात पसंद नहीं आई थी लेकिन द अंडरटेकर ने ही ट्रिपल एच को स्टैफनी के साथ खुद रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए कहा था।यह भी पढ़े: पूर्व WWE सुपरस्टार ड्रू गुलक से जुड़ी 5 बातें जिसके बारे में फैंस नहीं जानतेे