5 बातें जो WWE द्वारा रिलीज की गई अंडरटेकर द लास्ट राइड के तीसरे एपिसोड से सामने आई

द अंडरटेकर
द अंडरटेकर

कुछ दिन पहले WWE ने अंडरटेकर(The-Undertaker) से सम्बंधित द लास्ट राइड नामक डॉक्यूमेंट्री रिलीज की है। इस डॉक्यूमेंट्री का नाम द लास्ट राइड है। WWE नेटवर्क पर रिलीज की गई इस डॉक्यूमेंट्री में द अंडरटेकर ने अपने रेसलिंग करियर के बारे में बात की है। यह डॉक्यूमेंट्री सभी फैंस को बहुत पसंद आ रही है। हाल ही में कंपनी ने इस डॉक्यूमेंट्री का तीसरा एपिसोड रिलीज किया है।

youtube-cover

ये भी पढ़ें- WWE दिग्गज ट्रिपल एच से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जिन पर फैंस को विश्वास नहीं होगा

इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़ी चीजों के बारे में बात करेंगे जो हमें WWE नेटवर्क पर हाल ही में रिलीज हुई अंडरटेकर: द लास्ट राइड नामक सीरिज के तीसरे एपिसोड में देखने को मिली।

WWE सुपरस्टार जॉन सीना के साथ रेसलमेनिया मैच

रेसलमेनिया 34 में जॉन सीना और द अंडरटेकर के बीच मैच देखने को मिला था। इस सिंगल मैच में द अंडरटेकर ने बहुत कम समय में ही जॉन सीना को हरा दिया था। यह ड्रीम मैच अधिकतर फैंस को पसंद नहीं आया क्योंकि यह बहुत ही छोटा मैच था लेकिन इस मैच की मदद से द अंडरटेकर एक बार फिर फैंस के बीच लोकप्रिय हो गए थे। रेसलमेनिया 33 में रोमन रेंस ने द अंडरटेकर को हरा दिया था और इस वजह से द अंडरटेकर का जॉन सीना के साथ हुए मैच में जीतना बहुत ज्यादा जरूरी था।

यह भी पढ़े: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके मैनेजर पॉल हेमन बन सकते हैं

ट्रिपल एच को रिलेशनशिप को लेकर बड़ी सलाह दी थी

WWE द्वारा रिलीज की गई इस डॉक्यूमेंट्री से अभी तक यह बात पता चली है कि द अंडरटेकर और ट्रिपल एच बहुत अच्छे दोस्त है। इस डॉक्यूमेंट्री के पिछले एपिसोड में ट्रिपल एच ने अंडरटेकर का आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद की थी। जब ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन एक-दूसरे को डेट कर रहे थे तब बैकस्टेज में मौजूद बहुत लोगों को यह बात पसंद नहीं आई थी लेकिन द अंडरटेकर ने ही ट्रिपल एच को स्टैफनी के साथ खुद रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए कहा था।

यह भी पढ़े: पूर्व WWE सुपरस्टार ड्रू गुलक से जुड़ी 5 बातें जिसके बारे में फैंस नहीं जानतेे

मैडिसन स्क्वायर गार्डन में वापसी द अंडरटेकर के लिए बहुत खास थी

WWE द्वारा आयोजित रेसलमेनिया 34 के तीन महीने बाद द अंडरटेकर ने रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ मिलकर किंग कॉर्बिन, केविन ओवेंस और इलायस के साथ मैच लड़ा था। यह मैच मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुआ था और इस एरीना में द अंडरटेकर 2010 के बाद पहली बार मैच लड़ रहे थे। इस एरीना में हुए मैच के दौरान सभी प्रो रेसलिंग फैंस ने द अंडरटेकर को बहुत सपोर्ट किया था और फैंस की वजह से ही द अंडरटेकर(The-Undertaker) ने इस एरीना में मैच लड़ा था।

पूर्व WWE सुपरस्टार शॉन माइकल्स

WWE द्वारा आयोजित रेसलमेनिया 25 में द अंडरटेकर और शॉन माइकल्स के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच को रेसलमेनिया के इतिहास के सबसे बड़े और शानदार मैचों में से एक माना जाता है। इस मैच के बाद एक बार फिर रेसलमेनिया 26 में इन दोनों दिग्गज रेसलर्स के बीच मैच देखने को मिला था और इस मैच के बाद शॉन माइकल्स ने रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया था। माइकल्स के रेसलमेनिया 26 के बाद रेसलिंग से रिटायरमेंट लेना चाहते थे और द अंडरटेकर भी इस दिग्गज सुपरस्टार की तरह रेसलिंग से रिटायरमेंट लेना चाहते है।

क्राउन ज्वेल 2018 में हुआ मैच

WWE द्वारा आयोजित क्राउन ज्वेल पीपीवी 2018 में अंडरटेकर, केन बनाम ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स के बीच मैच देखने को मिला था। यह मैच फैंस को पसंद नहीं आया था। इस मैच के दौरान ट्रिपल एच को इंजरी हो गई थी और अंडरटेकर का पूरा ध्यान इस मैच पर नहीं था क्योंकि उन्हें वास्तविक जीवन में कुछ व्यक्तिगत समस्याएं थीं। इसके साथ ही शॉन माइकल्स भी बहुत समय बाद मैच लड़ रहे थे। WWE कुछ समय से द अंडरटेकर के लिए अंतिम और अच्छे मैच की तलाश कर रही है ताकि फैंस को एक अच्छा मैच दिया जा सके।

Quick Links