WWE ने हाल ही में सुपरस्टार द अंडरटेकर(The-Undertaker) के जीवन पर आधारित द लास्ट राइड नामक डॉक्यूमेंट्री का नया एपिसोड रिलीज किया है। इस डॉक्यूमेंट्री के अबतक तीन एपिसोड WWE नेटवर्क रिलीज किए जा चुके थे और हाल ही में इस सीरिज के चौथे एपिसोड को रिलीज किया गया। सभी प्रो रेसलिंग फैंस इस डॉक्यूमेंट्री को बहुत पसंद कर रहे हैं और इस डॉक्यूमेंट्री में अंडरटेकर ने अपने रेसलिंग करियर से संबधित बहुत से चौंकाने वाले खुलासे किए है।इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़ी चीजों के बारे में बात करेंगे जो हमें WWE नेटवर्क पर हाल ही में रिलीज हुई अंडरटेकर: द लास्ट राइड नामक सीरीज के चौथे एपिसोड में देखने को मिली।5. WWE सुपरस्टार द अंडरटेकर इस वजह अब अपने गिमिक के बारे में खुलकर बात करते हैंThe Undertaker says it would be "virtually impossible" to maintain the mystique of his persona if he were to debut in the age of social media. 👀 #WWETheBump #TheLastRide pic.twitter.com/LV0YjMDarN— WWE’s The Bump (@WWETheBump) May 10, 2020सभी प्रो रेसलिंग फैंस इस बात को अच्छे से जानते हैं कि WWE में किसी भी सुपरस्टार का गिमिक वास्तविक नहीं होता है और किसी भी गिमिक को इसलिए बनाया जाता है ताकि फैंस कंपनी के शो में दिलचस्पी बनी रहे। द अंडरटेकर का गिमिक फैंस के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय है। 90 के दशक में इंटरनेट की दुनिया मौजूद नहीं थी। इस वजह से उस समय किसी भी गिमिक वास्तविक दिखाया जा सकता था लेकिन अब सोशल मीडिया के दौर में यह मुमकिन नहीं है। इसलिए अंडरटेकर रिंग के बाहर अपने वास्तविक रूप में रहते हैं और अपने गिमिक के बारे में भी खुलकर बात करते हैंये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो अपने साथी रेसलर को डेट कर चुके हैंChapter 4 of Undertaker: The Last Ride is available to watch now on the WWE Network!The final episode airs one week today - June 21st. pic.twitter.com/ODd8zoF8I9— Gary Cassidy (@WrestlingGary) June 14, 20204. AEW में जाने की अफवाहUndertaker talking about the #StarrCast situation & the conversation he had with Vince McMahon. #WWE #TheLastRide pic.twitter.com/bNxpe9xwM1— Get The Tables (@GetDaTables) June 14, 2020पिछले साल अगस्त महीने में अंडरटेकर स्टारकास्ट 2 इवेंट में हिस्सा लेने वाले थे लेकिन बाद में इनका नाम इस इवेंट से हटा दिया गया था। इस बारे में भी अंडरटेकर ने इस सीरीज में बात की और उन्होंने बताया कि उन्हें पता नहीं था कि यह शो AEW के डबल और नथिंग पे-पर-व्यू के साथ जुड़ा हुआ था। इस वजह से उस समय यह अफवाह फैल गई थी कि अंडरटेकर AEW में जाने वाले है लेकिन ऐसा नहीं हुआ और यह दिग्गज सुपरस्टार अभी भी WWE का हिस्सा है।ये भी पढ़ें: 9 बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई