5 बातें जो WWE द्वारा रिलीज की गई अंडरटेकर द लास्ट राइड के पांचवें एपिसोड से सामने आई

द अंडरटेकर
द अंडरटेकर

कुछ सप्ताह पहले WWE ने एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज की थी। यह डॉक्यूमेंट्री द अंडरटेकर(The-Undertaker) के रेसलिंग करियर से सम्बंधित थी और इसका नाम "अंडरटेकर: द लास्ट राइड" है। अंडरटेकर: द लास्ट राइड नामक इस डॉक्यूमेंट्री में 5 एपिसोड है और ये डॉक्यूमेंट्री सभी प्रो रेसलिंग फैंस को बहुत पसंद आ रही है। इस डॉक्यूमेंट्री में अंडरटेकर ने पिछले कुछ सालों में हुए बड़े मैचों के बारे में बात की है।

ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो आपको जरूर जाननी चाहिए

इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़ी चीजों के बारे में बात करेंगे जो हमें WWE नेटवर्क पर हाल ही में रिलीज हुई अंडरटेकर: द लास्ट राइड नामक सीरीज के पांचवें एपिसोड में देखने को मिली।

5- द अंडरटेकर एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2019 के बाद रिटायर होना चाहते थे

WWE द्वारा आयोजित एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2019 में नो होल्ड्स बार्ड मैच देखने को मिला था। यह मैच रोमन रेंस, द अंडरटेकर बनाम शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर के बीच हुआ था। इस मैच में अंडरटेकर और रोमन को जीत हासिल की थी। सुपर शोडाउन पीपीवी 2019 में अंडरटेकर और गोल्डबर्ग के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में दोनों ही रेसलर्स ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था। इस मैच के बाद जब अंडरटेकर एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2019 में वापसी की और फैंस को एक बेहतरीन मैच दिया था। इस मैच के बाद अंडरटेकर ने विंस से बात की थी और उन्हें बताया था कि वह अब रेसलिंग नहीं करना चाहते हैं लेकिन एजे स्टाइल्स की वजह से उन्होंने रेसलमेनिया 36 में अपना आखिरी मैच लड़ा।

ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ WWE कपल जिन्होंने कभी एक स्टोरीलाइन में साथ काम नहीं किया

4- WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स कंपनी के दिग्गज सुपरस्टार अंडरटेकर के साथ मैच लड़ना चाहते थे

2019 के नवंबर महीने में अंडरटेकर ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के शो में हिस्सा लिया था और इस शो में दिए अपने इंटरव्यू में अंडरटेकर ने कहा था कि वह अपनी शर्तों के अनुसार अगला मैच लड़ने के लिए तैयार है। इस इंटरव्यू को देखने के बाद एजे स्टाइल्स ने अंडरटेकर के साथ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की और शुरुआत में अंडरटेकर ने मैच लड़ने से मना कर दिया था लेकिन बाद वह तैयार हो गए।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में ट्रिपल एच के दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह पसंद नहीं करते हैं

3- इन दोनों रेसलर्स के रेसलिंग करियर को आगे बढ़ाने में अंडरटेकर ने मदद की थी

WWE द्वारा हाल ही में रिलीज की गई अंडरटेकर: द लास्ट राइड नामक इस डॉक्यूमेंट्री के नए एपिसोड को देखने के बाद यह पता चलता है कि किस प्रकार अंडरटेकर ने अपने पूरे रेसलिंग करियर में प्रो-रेसलिंग इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने में बहुत ज्यादा मेहनत की है। इन्होंने अपने रेसलिंग करियर में रैंडी ऑर्टन और जैफ हार्डी को उनके रेसलिंग करियर में आगे बढ़ाने में मदद की थी।

2- WWE द्वारा आयोजित होने वाले बोनयार्ड मैच से ठीक पहले अंडरटेकर के असली भाई का निधन हो गया था

रेसलमेनिया 36 में अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के बीच बोनयार्ड मैच देखने को मिला था। इस मैच को WWE ने किसी मूवी के फाइट सिन की तरह शूट किया था और इस मैच के शूट होने से ठीक एक दिन पहले अंडरटेकर के बड़े भाई टिमोथी कैलावे की मौत हो गई थी।

1- अंडरटेकर अपने रेसलिंग रिटायरमेंट से खुश है

अंडरटेकर WWE द्वारा रिलीज इस सीरीज के हर एक एपिसोड में यह बात कर रहे थे कि उन्हें रेसलिंग से रिटायरमेंट लेने के लिए बहुत अच्छे मैच की तलाश है लेकिन आखिरकार उन्होंने अपने परिवार को ज्यादा समय देने के लिए रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया और इसे यह दिग्गज सुपरस्टार बहुत खुश है।