5 बातें जो WWE ने Raw के दौरान इशारों-इशारों में बताई

Are you ready for the pain, Finn?

#2 साशा बैंक्स, शार्लेट फ्लेयर की तरह ही रोंडा राउजी पर वार कर सकती हैं

Ad
Is the Boss a threat to the Raw Women's Champion?

साशा बैंक्स में बहुत क्षमता हैं जिसको हम उनके पिछले मैच में देख चुके हैं, और अब चूँकि उनके और रोंडा राउजी के बीच मैच में सिर्फ 6 दिन ही बचे हैं तो ये मुमकिन है कि बॉस रॉयल रंबल में हील बन जाएं और उसकी वजह से हमें एक ज़बरदस्त किरदार का बदलाव देखने को मिले।

Ad

इस समय साशा जैसा परफ़ॉर्मर पूरे रॉस्टर में नहीं है और वो एक हील के तौर पर भी काफी पसंद की जाएंगी। इस हफ्ते रॉ में जब इन दोनों रैसलर्स ने बेली और नटालिया के साथ मिलकर एक टैग टीम मैच में हिस्सा लिया तो अंत में ऐसा लगा कि जल्द ही साशा शायद शार्लेट की तरह रोंडा पर वार करेंगी।

वैसे ये काफी कमाल होगा, क्योंकि इस मूव से ना सिर्फ इनका मैच बल्कि विमेंस डिवीज़न को काफी फायदा होगा।

#1 रॉयल रंबल में हारना ब्रॉन स्ट्रोमैन के किरदार के लिए अच्छा नहीं होता

Is the Monster Among Men that strong now?

ब्रॉन स्ट्रोमैन एक मॉन्स्टर हैं और उन्होंने जिस तरह से विंस की गाड़ी को पिछले हफ्ते उलटा कर दिया, और फिर इस हफ्ते अपने मैच के दौरान एक अच्छा प्रदर्शन किया उससे फैंस ये सोचने पर मजबूर हो गए कि आखिरकार उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मौका क्यों नहीं दिया गया।

Ad

दरअसल हुआ ये कि पिछले साल उनके काम ने फैंस का कोई मनोरंजन नहीं किया, और उनके किरदार के हील बनने के बाद उन्हें काफी नुकसान हुआ। अगर ब्रॉन इस मैच को भी हार जाते तो उनका किरदार खराब हो जाता, और उससे बचने के लिए कंपनी ने इस कहानी का इस्तेमाल किया।

लेखक: रिमिका सैनी; अनुवादक: अमित शुक्ला

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications