रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े रेसलर हैं। वह द शील्ड का हिस्सा भी थे जोकि पिछले दशक की सबसे मशहूर टैग टीम्स में से एक रही। हाल में ही रोमन रेंस को पॉल हेमन के साथ पेअर किया गया है और इससे उनके करियर को काफी फायदा भी हो रहा है। द बिग डॉग इस समय WWE के यूनिवर्सल चैंपियन हैं और क्योंकि इस टाइटल पर सभी की निगाहें होती हैं, कोई ना कोई रेंस से इसे छीन ने की कोशिश ज़रूर करेगा
सैथ रॉलिंस का नाम इस लिस्ट से हटाया गया है। रेंस और रॉलिंस, दोनों ही इस समय हील का काम कर रहे हैं और सम्भावना कम है कि इनमें से कोई भी अपना फेस टर्न करेगा। जे उसो और रे मिस्टीरियो जैसे रेसलर्स का नाम भी नहीं लिया गया है क्योंकि वो रेंस के टाइटल के लिए खतरा नहीं हैं।
आइये जानते हैं ऐसे 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो असल में रोमन रेंस और उनकी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए बड़ा खतरा हैं।
#5 WWE में वापसी करने के बाद लार्स सुलिवन रोमन रेंस की यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीतने की कोशिश करना पसंद करेंगे
लार्स सुलिवन भी शायद एक हील मॉन्स्टर हैं मगर पिछले कुछ समय में उन्होंने अच्छे और बुरे, दोनों ही तरह के किरदारों पर हमला किया है। कई बार रेसलर्स की दुश्मनी में बेबीफेस और हील का अंतर नहीं रहता है। इस वजह से ये संभव है कि सुलिवन आने वाले समय में रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स का NXT में जीत/हार का रिकॉर्ड: रोमन रेंस NXT में कितने मैच हारे हैं?
दोनों रेसलर्स की दुश्मनी शानदार हो सकती है और सुलिवन इस टाइटल को जीत भी सकते हैं। एक समय पर WWE ने उन्हें जॉन सीना को रेसलमेनिया में हराने के लिए बुक किया था और इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी के पास शायद उनके लिए बड़े प्लान्स हैं।