WWE द्वारा पिछले सप्ताह आयोजित स्मैकडाउन (SmackDown) ब्रांड का एपिसोड बहुत अच्छा था और इस एपिसोड की शुरुआत में प्रो रेसलिंग फैंस को बहुत ही चौंकाने वाला सैगमेंट देखने को मिला था। इस सैगमेंट में किसी कार ने इलायस को टक्कर मार दी थी। पुलिस ने जब उस टक्कर मारने वाली कार की जाँच की तो पता चला कि यह गाड़ी जैफ हार्डी की है और इसके बाद जैफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें:- WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के बारे में 3 बैकस्टेज बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे
इस आर्टिकल में हम पिछले सप्ताह स्मैकडाउन ब्रांड की शुरुआत में दिखाए गए सैगमेंट से जुड़े उन 5 बड़े सवालों के बारे में बात करेंगे जिनका जवाब अभी तक हमें नहीं मिला।
5. क्या इस पूरे सैगमेंट की पीछे WWE सुपरस्टार जैफ हार्डी है?
यह बात सभी प्रो रेसलिंग फैंस अच्छे से जानते हैं कि जैफ हार्डी को उनके व्यक्तिगत जीवन में नशीले पदार्थ के सेवन करने के लिए गिरफ्तार किया जा चुका है। जैफ हार्डी की वापसी के बाद से ही कंपनी इस दिग्गज सुपरस्टार की व्यक्तिगत लाइफ की प्रॉब्लम को टीवी पर दिखा कर स्टोरीलाइन तैयार कर रही है।
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ मैच में जॉन सीना को जबरदस्त बू मिली
इस वजह अगर स्मैकडाउन ब्रांड की शुरुआत में हुए कार टक्कर वाले सैगमेंट के पीछे जैफ हो तो इसे पूरी स्टोरीलाइन ही बदल जाएगी। जैफ की इस खतरनाक सैगमेंट के पीछे होने से यह दिग्गज सुपरस्टार फैंस के लिए हील बन जाएगा लेकिन अभी तक इस सवाल का जवाब नहीं मिला है और स्मैकडाउन ब्रांड के आने वाले एपिसोड में इस सवाल का जवाब मिल जाएगा।
4. रहस्यमय हैकर इस सैगमेंट के बारे क्या जानता है?
WWE ने अपनी शुरुआत से लेकर अभी तक बहुत सी रहस्यमय स्टोरीलाइन का निर्माण किया है और इस समय स्मैकडाउन ब्रांड में भी इस प्रकार की ही इस स्टोरीलाइन चल रही है। सभी प्रो रेसलिंग फैंस यह जानना चाहते हैं कि यह रहस्यमय हैकर कौन है और वह पिछले सप्ताह स्मैकडाउन ब्रांड के एपिसोड की शुरुआत में हुए सैगमेंट के बारे में क्या जानता है।
ये भी पढ़ें:- 3 तरीकों से WWE अपनी व्यूअरशिप में सुधार कर सकता है