डब्लू डब्लू ई (WWE) के लिए पिछला हफ्ता जबरदस्त रहा था फैंस की भी ट्विटर पर शो को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया थी। रॉ और स्मैकडाउन में WWE ने शानदार काम किया, एरिक बिशफ और पॉल हेमन के आने से अब WWE के प्रोडक्ट में बड़ा बदलाव आया है।
WWE को अब आने वाले समय मे भी निरंतर अच्छे शो देना होंगे क्योंकि AEW के साप्ताहिक शो की शुरुआत भी जल्द ही होने वाली है। शुरुआत में WWE को इसके चलते रेटिंग्स में थोड़ा घटा हो सकता है लेकिन अगर वह निरंतर बढ़िया काम करेंगी तो शायद वह में आराम से AEW को पीछे कर दें।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो SummerSlam 2019 में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं
पिछले हफ्ते शानदार रॉ और स्मैकडाउन के बाद भी WWE ने कुछ बड़ी गलतियां की थी। इसलिए हम बात करने वाले हैं पिछले हफ्ते हुए कुछ बड़े बोच और गलतियों के बारे में जो WWE ने की।
#5 रोमन रेंस का स्मैकडाउन में अंत वाला सैगमेंट
रोमन रेंस स्मैकडाउन के अंत में समरस्लैम में अपने प्रतिद्वंदी की घोषणा करने वाले थे लेकिन बैकस्टेज उनपर प्रोडक्शन का बहुत सारा सामान गिर गया और इसके चलते उनकी अनाउंसमेंट नहीं हो पाई। यह सैगमेंट हर फैन को अजीब लगा होगा क्योंकि यहां कई सारी गलतियां हुई।
इस सैगमेंट के दौरान कैमरा वर्क बहुत ज्यादा घटिया था और इसके अलावा रोमन रेंस और इंटरव्यूअर कायला ब्रेक्सटन की एक्टिंग में भी थोड़ी कमी नजर आ रही थी। कुल मिलाकर यह पूरा सैगमेंट कई सारी गलतियों से भरा हुआ था। विंस मैकमैहन को इस प्रकार के सैगमेंट के लिए थोड़े अच्छे कैमरामैन का चुनाव करना चाहिए।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं